भोपाल।ईटखेड़ी थाना क्षेत्र में एक महिला ने दमा की बीमारी के चलते दवा के धोखे में चूहामार दवा खा (Woman dies after consuming poison) ली थी, उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है.
दवा के धोखे में खाई चूहेमार दवा:राजधानी भोपाल के इटखेड़ी थाना के प्रधान आरक्षक धर्मपाल ने बताया कि ईटखेड़ी थाना क्षेत्र की रहने वाली 48 वर्षीय सुनीता बाई मीणा पति सुरेश मीणा परेवाखेड़ा गांव में रहती थी. सुनीता को कई वर्षो से सांस की बीमारी थी. दमा को नियंत्रित रखने के लिए वह रोजाना दवा लेती थी. गत 7 नवंबर की शाम को उसने अपनी दवा के धोखे में चूहेमार दवा खा ली थी. कुछ देर बाद ही उसे उल्टियां होने लगीं.