मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Crime News: शादी के 3 महीने बाद ही दहेज की मांग को लेकर महिला से मारपीट, ससुरालियों पर केस दर्ज - Dowry Case In Bhopal

भोपाल के मिसरोद थाने के अंतर्गत आने वाली पॉस कॉलोनी में शादी के 3 महीने के बाद ही दहेज की मांग को लेकर महिला के साथ ससुरालियों द्वारा मारपीट और उसका उत्पीड़न किया जा रहा है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Bhopal Crime News
दहेज की मांग को लेकर महिला से मारपीट

By

Published : Feb 14, 2023, 8:11 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी में महिलाओं पर दहेज की मांग को लेकर हो रही घरेलू हिंसा के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसा ही मामला भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र का है. जहां एक महिला को मारपीट के साथ तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा था. मंगलवार को महिला ने थाने पहुंचकर अपने पति, सास, नंद और नंदोई के खिलाफ मारपीट और प्रताड़ित का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की है. महिला ने कहा कि दहेज को लेकर मेरा पति भी मुझे प्रताड़ित करता है और दहेज न लाने के कारण वह उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य तक करता है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Indore News: युवती पर धर्म परिवर्तन कर शादी का बनाया दबाव, जांच में जुटी पुलिस

ये है मामला: मिसरोद थाना के प्रभारी राज बिहारी शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र की एक पॉस कॉलोनी में रहने वाली एक महिला ने थाने में आकर शिकायत दर्ज कराई है. महिला का कहना है कि वह एक मध्यम परिवार से है जबकि एक साल पहले उसकी शादी एक उच्च मध्यम परिवार में हुई थी. उसके परिवार वालों ने ससुराल पक्ष के कहने पर जो-जो मांगे ससुराल पक्ष द्वारा की गई थी उन्हें पूरा किया गया. शादी के शुरुआती दिनों में तो सब ठीक रहा. परंतु धीरे-धीरे कर उसकी सास ने उसे दहेज के लिए टोकना शुरू किया और बार-बार कम दहेज लाने का ताना देती थी. इसके बाद मेरे ससुराल के द्वारा दहेज को लेकर मुझसे मारपीट व प्रताड़ित किया जा रहा है. मेरे पति, सास, नंद और नंदोई रोज दहेज की मांग को लेकर मेरे साथ मारपीट करते हैं. महिला ने बताया है कि मेरा पति एक निजी कंपनी में उच्च पद पर कार्यरत है.

Indore Sex Racket: विदेशी लड़कियों की रेट लिस्ट, हाईप्रोफाइल लोगों को सप्लाई, पुलिस को मिली डायरी में कई बड़े खुलासे

शादी के 3 महीने बाद ही शुरू हो गई थी दहेज के लिए प्रताड़ना:महिला ने बताया कि शादी के 3 महीने बाद से ही उसकी सास उसे दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगी थी. वह हमेशा उसके कामों में खराबी बताती और बार-बार उसे कम दहेज लाने को लेकर ताने सुनाती है. धीरे-धीरे उसकी नंद ने भी उसे काम को लेकर प्रताड़ित करना शुरू किया. महिला ने जब इसकी शिकायत अपने पति से की तो पहले तो पति कुछ महीने शांत रहा. लेकिन बाद में पति ने भी महिला के ऊपर और दहेज लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया और धीरे-धीरे करके उन्होंने मारपीट भी शुरू कर दी. इससे तंग आकर महिला ने थाने पहुंचकर इस पूरे मामले में शिकायत दर्ज कराई.

मामला दर्ज कर जांच शुरूः मिसरोद थाना के प्रभारी राज बिहारी शर्मा ने बताया कि एक महिला ने थाने में दहेज की मांग को लेकर की मारपीट को लेकर शिकायत दी है. महिला की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details