मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल को जल्द मिलेगी आर्च ब्रिज की सौगात, तीन मकानों को तोड़ने के बाद काम शुुरू

भोपाल में लंबे समय से तीन मकानों के चलते आर्च ब्रिज का काम अटका हुआ था, तीनों मकान ब्रिज में बांधा बन रहे थे, जिसके बाद तीनों मकान मालिकों से समझौता कर नगर निगम की टीम ने उसे तोड़ा, और अब ब्रिज बनाने का काम फिर से शुरू कर दिया गया है.

Bhopal will soon get the gift of Arch Bridge
आर्च ब्रिज की सौगात

By

Published : Dec 10, 2020, 7:19 PM IST

भोपाल वासियों को जल्द आर्च ब्रिज की सौगात मिलेगी. लंबे समय से अटके प्रोजेक्ट ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है, ब्रिज के निर्माण में तीन मकान बांधा बने थे, अब उन्हे धराशायी कर दिया गया है.

भोपाल को जल्द मिलेगी आर्च ब्रिज की सौगात
  • आर्च ब्रिज बनने का रास्ता साफ, लंबे समय से अटका था प्रोजेक्ट

आर्च ब्रिज के बीच जो तीन मकान अड़चन बन रहे थे, उसको लेकर कोर्ट में लंबे समय से सुनवाई चल रही थी, कोर्ट में मामला होने के कारण आर्च ब्रिज का काम पूरा नहीं हो पा रहा था, मामला लंबा खींचता देख, स्मार्ट सिटी ने तीनों मकान मालिकों से कोर्ट के बाहर समझौता किया, और नगर निगम की टीम ने तीनों मकानों को जमीदोज कर दिया, अब स्मार्ट सिटी की टीम तीनों मकान मालिकों को मुआवजा देगी, घर के साथ-साथ दुकानें भी दी जाएंगी.

आर्च ब्रिज निर्माण के बाद ट्रैफिक से मिलेगी राहत
  • आर्च ब्रिज से क्या होगा फायदा ?

भोपाल के नए और पुराने शहर के ट्रैफिक दबाव को कम करने के मकसद से कमला पार्क पर आज ब्रिज बन रहा है, जिसमें 150 मीटर लंबे ब्रिज पर स्लैब बिछाने का काम पूरा हो चुका है, ब्रिज का वास्तविक रूप दिखने भी लगा है, ब्रिज के दोनों सिरों से एक साथ स्लैब बिछाई गई है, स्लैब बिछाने से पहले स्टील गार्डर की फिटिंग और चाइना से आई रोप की स्ट्रेसिंग का काम जो चल रहा था, वह भी पूरा हो गया है, ब्रिज पर सड़क का काम भी लगभग पूरा हो चुका है, उम्मीद है ब्रिज नए साल यानी जनवरी 2021 में बनकर तैयार हो जाएगा.

भोपाल को जल्द मिलेगी सौगात
  • आर्च ब्रिज की खासियत

ब्रिज का कुल वजन 3 हजार मैट्रिक टन होगा, ब्रिज 12 हजार मैट्रिक टन लोड सहन कर सकेगा, ब्रिज को बनाने में करीब 40 करोड़ की लागत आई है, ब्रिज का काम 2 साल की देरी से चल रहा है, आर्च ब्रिज की डेडलाइन 2016 से 2018 तक रखी गई थी, लेकिन पैसों की कमी और विरोध के चलते, तय समय सीमा मे निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया. लेकिन अब ब्रिज बनाने का काम शुरू हो गया है. जल्द ही भोपाल वासियों को आर्च ब्रिज की सौगात दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details