मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आज से भोपाल 'Unlock', सिर्फ रविवार को रहेगा कोरोना कर्फ्यू

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल आज से पूरी तरह अनलॉक हो रही है. इसके अलावा शनिवार को लगने वाले कोरोना कर्फ्यू को भी हटा लिया गया है. अब सिर्फ रविवार को ही कोरोना कर्फ्यू रहेगा.

Bhopal Full Unlock from June 10
10 जून से भोपाल Full Unlock

By

Published : Jun 8, 2021, 7:57 PM IST

Updated : Jun 10, 2021, 5:33 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 10 जून से पूरा बाजार खुलेगा. इसके अलावा भोपाल में शनिवार को भी लॉकडाउन नहीं रहेगा. इसको लेकर सोमवार को हुई बैठक में फैसला लिया गया है. प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग, जिले के अधिकारियों और व्यापारियों के बीच हुई बैठक में यह फैसला भी लिया गया कि दुकान संचालक और सभी कर्मचारियों को वैक्सीन लगाना जरूरी होगा. ऐसा नहीं होने पर दुकानें सील की जा सकती है.

जिला प्रशासन और भोपाल के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने स्मार्ट सिटी कार्यालय में अलग-अलग व्यापारी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से चर्चा के बाद भोपाल को 10 जून से अनलॉक करने का निर्णय लिया. बैठक में यह निर्णय लिया गया गुरुवार से मार्केट खुलेगा लेकिन सिर्फ वैक्सीनेशन प्रोग्राम पर फोकस होगा. इसके लिए नारा दिया गया है. 'टीका लगाओ दुकान खुलवाओ'.

बैठक में हुआ फैसला

अब सिर्फ रविवार को जनता कर्फ्यू

भोपाल को 1 जून से अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी. जिला प्रशासन की ओर से 15 जून तक के लिए जारी आदेश के अनुसार पहले राजधानी में शनिवार को लॉकडाउन की बात कही गई थी. लेकिन सोमवार को लिए गए फैसले के मुताबिक अब सिर्फ रविवार को राजधानी में कोरोना कर्फ्यू रहेगा. इसके अलावा हर रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा.

FCI रिश्वत मामले में MP और महाराष्ट्र में 13 स्थानों पर CBI के छापे, दस्तावेज जब्त किए

ये दुकानें खुलेंगी

  • हार्डवेयर, बिल्डिंग मटेरियल, इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानें शाम 6 बजे तक खुल सकेगी.
  • दूध डेयरी, किराना दुकान, चश्में की दुकान, मिठाई-नमकीन की दुकान, स्टेशनरी रात 8 बजे तक खुल सकेगी.
  • होटल-रेस्टोरेंट में सिर्फ टेक अवे की सुविधा रहेगी.
  • शराब की दुकान को रात 11.30 बजे तक खोलने की अनुमति.
Last Updated : Jun 10, 2021, 5:33 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details