भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 10 जून से पूरा बाजार खुलेगा. इसके अलावा भोपाल में शनिवार को भी लॉकडाउन नहीं रहेगा. इसको लेकर सोमवार को हुई बैठक में फैसला लिया गया है. प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग, जिले के अधिकारियों और व्यापारियों के बीच हुई बैठक में यह फैसला भी लिया गया कि दुकान संचालक और सभी कर्मचारियों को वैक्सीन लगाना जरूरी होगा. ऐसा नहीं होने पर दुकानें सील की जा सकती है.
जिला प्रशासन और भोपाल के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने स्मार्ट सिटी कार्यालय में अलग-अलग व्यापारी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से चर्चा के बाद भोपाल को 10 जून से अनलॉक करने का निर्णय लिया. बैठक में यह निर्णय लिया गया गुरुवार से मार्केट खुलेगा लेकिन सिर्फ वैक्सीनेशन प्रोग्राम पर फोकस होगा. इसके लिए नारा दिया गया है. 'टीका लगाओ दुकान खुलवाओ'.
अब सिर्फ रविवार को जनता कर्फ्यू