भोपाल।राजधानी में हुई मूसलाधार बारिश ने पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बीते 24 घंटे से तेज बारिश का दौर लगातार जारी है.जिसकी वजह से तालाब और नाले उफान पर हैं.कई निचली बस्तियों में पानी भर गया है. रात को जमकर बारिश हुई के चलते बैरसिया में इलाके में पानी भर गया. ललरिया चौकी भी जलमग्न हो गई.आलम ये कि चौकी में आना जाना मुश्किल हो गया है.चौकी के पास स्थित पूरा इलाका तालाब में तब्दील हो गया है.
एसडीएम आर एन श्रीवास्तव ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट पर है.हमने क्षेत्र के निचले इलाकों में रहने वालों और नदियों के किनारे बसे गावों के लोगों को पहले ही आगाह कर दिया है. इसके बावजूद भी अगर कहीं से कोई सूचना आती है तो तुरंत ही उनकी मदद की जाएगी. इसके साथ ही सामूहिक विसर्जन ना हो और जल स्त्रोतों पर विसर्जन करने भीड़ ना लगे इसके लिए भी एसडीएम ने दल गठित कर दिया है.