भोपाल।राजधानी में वॉल आर्ट फेस्टिवल का आयोजन हुआ था. प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति शिव शेखर शुक्ला ने एलियांस फ्रांसेस द भोपाल इंस्टिट्यूट में वॉल आर्ट फेस्टिवल की प्रदर्शनी का शुभारंभ किया था(Bhopal wall art festival exhibition). इस दौरान उन्होंने कहा कि, वॉल आर्ट फेस्टिवल भारतीय कलाकारों और फ्रांस के कलाकारों को करीब लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. फ्रेंच चित्रकारों द्वारा बनाए गए पोस्टर दोनों देश की संस्कृतियों को जोड़ने का काम करेंगे. प्रदर्शनी पर्यटकों के लिए 16 दिसबंर तक खुली रहेगी.
भोपाल में वॉल आर्ट फेस्टिवल:भोपाल में 22 नवंबर से 30 नवंबर तक एलायंस फ्रांसेज द्वारा मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड, संस्कृति विभाग और गैर सरकारी संगठन एकलव्य के सहयोग से फेस्टिवल आयोजित किया गया था. फेस्टिवल के समापन अवसर पर फ्रांस के कलाकारों के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई थी. सोमवार से शनिवार सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक एलायंस फ्रांसेज द भोपाल इंस्टिट्यूट की गैलरी में देखी जा सकती है. फ्रांसिसी कलाकार पॉयस और ओलिविया डी बोना ने रवींद्र भवन की नई इमारत और नीति एकलव्य फाउंडेशन की दीवारों पर पेंटिंग की है.