नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के भाई ने की बीजेपी ज्वाइन, अखिलेश के कांग्रेस धोखेबाज वाले बयान पर राज्यमंत्री चंद्रेशखर ने कसा तंज - Politics News Update
Govind Singh Brother Join BJP: केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने अखिलेश यादव के बहाने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इस दौरान कर्नाटक सरकार की तरफ से जनता को झूठे वादों में फंसाने और ठगने का आरोप लगाया. इस दौरान उन्होंने मध्यप्रदेश में जनता को कांग्रेस से बचने के रहने के लिए कहा है. इधर, एमपी कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है.
भोपाल/भिंड।एमपी की राजधानी पहुंचेकेंद्र राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव के जरिए कांग्रेस पर निशाना साधा. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के कांग्रेस पर दिए बयान को लेकर कहा,'सही कहा कांग्रेस पार्टी धोखेबाज है. कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी ने तमाम वादे किए जो झूठे हैं. कांग्रेस पार्टी के इलेक्शन के पहले कुछ अलग वादे थे और इलेक्शन के बाद वादे बदल दिए गए.
इधर, एमपी में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के भाई शैलेंद्र सिंह ने राजीव चंद्रशेखर की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ले ली. केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर ने भाजपा की सदस्यता लेने वाले शैलेंद्र सिंह, कांग्रेस के पूर्व सरपंच रमेश कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, अरूण कुशवाहा, रविंद्र कुशवाहा एवं रमेश रावत का स्वागत किया. उन्होंने कहा, 'सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास' हमारे नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा है. अब हम सभी मिलकर देश-प्रदेश को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे और भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प को साकार करने में योगदान देंगे.
गोविंद सिंह के चचेरे भाई ने थामी भाजपा
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले नेताओं का कहना है कि केंद्र और राज्य सरकारों की नीतियों, गरीब कल्याण तथा विकास से प्रभावित होकर सदस्यता ग्रहण की। केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर, वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेंद्र शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने प्रदेश मीडिया सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें पार्टी में शामिल किया।
पार्टी बोली- वे कभी कांग्रेसी थे ही नहीं:जब इस मामले में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह से बात करने का प्रयास किया गया तो उनके प्रतिनिधि द्वारा उनका फोन रिसीव तो किया गया लेकिन उनके सभा में होने की बात कहकर कॉल डिसकनेक्ट कर दिया. वहीं, जब कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मान सिंह कुशवाह से इस संबंध में बात की गई, तो उनका कहना था कि, "नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के चचेरे भाई शैलेंद्र सिंह कांग्रेस में थे ही कब. उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. हालांकि, यह नेता प्रतिपक्ष का पारिवारिक मामला है, इसलिए फिलहाल किसी तरह की टिप्पणी करना उचित नहीं होगा"
कर्नाटक में विकास की योजना रुक चुकी है: केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा, "कर्नाटक में विकास की योजना पूरी तरह रुक चुकी है. सरकार कह रही है पैसे नहीं है. कर्नाटक कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार बनने के बाद 50 किसानों ने आत्महत्या की है वो परेशान थे." इसके अलावा उन्होंने, छत्तीसगढ़ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो बेटिंग एप से पैसा ले रहे हैं. वह भी आरोपी है. इसके अलावा उन्होंने कमलनाथ को भी कटघरे में घेरा. उन्होंने कहा, "कौन से हेलीकॉप्टर खरीदना है. किसे कमीशन मिलती है. सब जानते हैं. मप्र कांग्रेस की गारंटी को लेकर कहा कि प्रदेश की जनता इसे नकार दे, झूठे वादे करती है कांग्रेस.
कांग्रेस ने सभी लोगों को ठगा: राजीव ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सिर्फ मध्यप्रदेश की जनता, युवाओं, महिलाओं, किसानों को ही नहीं ठगा है. बल्कि, हर चुनाव में कांग्रेस की यही रणनीति होती है. पहले झूठे वादे और गारंटी दो, जब भोले-भाली जनता झूठ के इस जाल में फंस जाए, तो वोट लेकर सरकार बनाओ और बाद में अपने वादों से मुकर जाओ. यही नहीं, बल्कि सरकार बनाने के बाद कांग्रेस के नेता किस तरह की लूट मचाते हैं. कर्नाटक, राजस्थान और छत्तीसगढ़ इसके उदाहरण है.
कांग्रेस की ठगी और लूट की शिकार हुई कर्नाटक की जनता:केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि झूठ, ठगी और लूट की कांग्रेस की रणनीति का सबसे ताजा उदाहरण कर्नाटक है. यहां कांग्रेस ने चुनाव के पहले जनता से जो वादे किए थे. जो गारंटी दी थी. सरकार बनने के बाद कांग्रेस उन सभी से मुकर गई. कांग्रेस ने वहां युवाओं को रोजगार देने, 3000 रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने की गारंटी दी थी. सरकार बनने के बाद इसमें शर्तें जोड़ दी.
उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस वहां सिर्फ चालू साल में दर्ज बेरोजगारों को ही भत्ता देने की बात कर रही है. पहले से बेरोजगार लाखों युवा जिन्होंने चुनाव में कांग्रेस को समर्थन दिया था. अब ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने वहां दूसरी गारंटी प्रत्येक महिला को 2000 रुपये महीने दिये जाने की दी थी. लेकिन जब सरकार बन गई, तो कांग्रेस ने इस योजना को सिर्फ बीपीएल परिवारों की महिलाओं तक सीमित कर दिया.
चंद्रशेखर ने कहा कि कांग्रेस ने तीसरी गारंटी दी थी कि 2000 यूनिट तक बिजली फ्री दी जाएगी. लेकिन कांग्रेस की सरकार ने वहां बिजली की दाम बढ़ा दिए और किसानों को सिंचाई के लिए बिजली ही नहीं मिल पा रही है. कांग्रेस ने चौथी गारंटी बीपीएल परिवारों को हर माह 10 किलो चावल मुफ्त देने की दी थी. इस वादे पर भी अमल नहीं किया. कांग्रेस की पांचवीं गारंटी थी कि सभी महिलाओं को मुफ्त यात्रा के लिए बसों के पास दिए जाएंगे. बाद में इस योजना को विशेष श्रेणी की महिलाओं तक ही सीमित कर दिया.
कांग्रेस की सरकार में नेता हैरान, किसान परेशान:चंद्रशेखर ने कहा कि कांग्रेस ने झूठ बोलकर, लोगों को भ्रमित करके कर्नाटक में सरकार तो बना ली. इस सरकार की असलियत सिर्फ चार महीनों में ही सामने आ गई है. कर्नाटक में विकास के सारे काम रुक गए हैं. वहां के एमएलए और डिप्टी सीएम तक ये कहने लगे हैं कि विकास के कामों के लिए सरकार के पास पैसा ही नहीं है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक के कई जिले इस समय सूखे का सामना कर रहे हैं और ऐसे समय में किसान अपनी सूख रही फसलों को पानी भी नहीं दे पा रहे है. उन्हें पर्याप्त बिजली नहीं मिल रही है. इसी परेशानी के चलते बीते 3 महीनों में कर्नाटक में 50 किसान आत्महत्या कर चुके हैं.
सतर्क रहे मध्यप्रदेश की जनता:केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने मध्यप्रदेश की जनता को कांग्रेस से सावधान करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पिछले विधानसभा चुनाव में भी झूठ का जाल फैलाया था. इस बार भी कांग्रेस के नेता झूठे वादे कर रहे हैं. कांग्रेस ने किसी भी राज्य में चुनाव से पहले किए गए वादे और जनता को दी गई गारंटी पूरी नहीं की है. ऐसे में मध्यप्रदेश की जनता को इन झूठे वादों और गारंटी से सतर्क रहना है. मध्यप्रदेश को कांग्रेस का एटीएम बनने से बचाना है.