भोपाल।लग्जरी कारों में सफर करने वाले नेताओं के अनोखे अंदाज चुनावों में अलग देखने को मिल रहे हैं. नरेला से भाजपा प्रत्याशी विश्वास सारंग जब नामांकन भरने के लिए तैयार हुए तो सबको चौंका दिया. कार में बैठने के बजाय उन्होंने स्कूटर पर बैठकर नामांकन भरने का फैसला लिया. वहीं, हुजूर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विधायक रामेश्वर शर्मा ने गुरुवार की दोपहर अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष दाखिल किया. इसके पूर्व वे सुबह घर से निकलकर सीधे चार इमली हनुमान मंदिर पहुंचे और वहां हनुमानजी को साष्टांग प्रणाम कर पूजा अर्चना की.
हनुमान के दरबार में विश्वास का दंडवत साष्टांग: नामांकन भरने के पहले विश्वास सारंग ने हनुमान मंदिर में हनुमान के दरबार में दंडवत साष्टांग करके भगवान का आशीर्वाद लिया. नामांकन भरने के लिए नरेला से भाजपा के प्रत्याशी विश्वास कैलाश सारंग गोविंदपुरा एडीएम कार्यालय पहुंचे. स्कूटी पर बैठकर सीधे कार्यालय पहुंचे. विश्वास ने बिना तामझाम के कार्यालय पहुंचकर नामांकन भरा. महंत श्री श्री 1008 महंत जगदीश दास त्यागी महाराज का आशीर्वाद लिया. बुजुर्गों का आशीर्वाद लेकर नामांकन भरा. सारंग ने एसडीएम रवीश श्रीवास्तव को नामांकन पत्र सौपा. बता दें कि प्रत्याशी मुहूर्त देखकर नामांकन फार्म जमा कर रहे हैं. सभी ज्योतिषियों से सलाह लेकर अच्छा मुहूर्त चुन रहे हैं. ज्योतिषियों के मुताबिक 26, 28 और 30 अक्टूबर को चुनाव के नामांकन फार्म जमा करने का शुभ मुहूर्त है.
विधायक रामेश्वर शर्मा ने दाखिल किया नामांकन:हुजूर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी विधायक रामेश्वर शर्मा ने गुरुवार की दोपहर अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष दाखिल किया. इसके पूर्व वे सुबह घर से निकलकर सीधे चार इमली हनुमान मंदिर पहुंचे और वहां हनुमानजी को साष्टांग प्रणाम कर पूजा अर्चना की. तत्पश्चात बंगले से रवाना होने के शर्मा की धर्मपत्नी संगीता शर्मा ने उन्हें विजय तिलक किया और दही खिलाकर शुभकामनाएं व्यक्त की. इसके बाद वह क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं के साथ नामांकन दाखिल करने हुजूर तहसील कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने शुभ मुहूर्त में हुजूर विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर आशुतोष शर्मा के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उन्होंने आज नामांकन पत्र के दो अलग अलग सेट दाखिल किए.