भोपाल।अफ्रीका के नामीबिया से चीता आने के बाद अब जेब्रा और जिराफ को भी मध्यप्रदेश में लाने की तैयारी है. हालांकि जेब्रा और जिराफ के मध्यप्रदेश आने में अभी थोड़ा इंतजार करना होगा. वन मंत्री विजय शाह के मुताबिक 26 जनवरी 2023 के पहले वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल में जेब्रा और जिराफ को लाया जाएगा. bhopal van vihar, zebra and giraffe come to mp,
अभी चीता को लेकर प्लान अधर में: वन मंत्री विजय शाह से पूछा गया कि अफ्रीका से और चीते कब लाए जाएंगे. इस पर वन मंत्री ने कहा कि अभी थोड़ा इंतजार करना होगा. अभी तो सरकार भोपाल के वन विहार में जेब्रा और जिराफ ला रही है. वन मंत्री के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीते लाए जाएंगे, लेकिन अभी जो चीते नामीबिया से आए हैं. उनकी मॉनिटरिंग की जा रही है. 19 अक्टूबर को उन्हें खुले में छोड़ने का प्लान है. बता दें कि वन विभाग वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह मना रहा है. भोपाल का वन विहार सबसे अनुकूल है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही यहां आने वाले पर्यटकों को जेब्रा और जिराफ़ भी नजर आएंगे.
भोपाल में बाघों के शहर में आने पर बोले वन मंत्री: भोपाल में बाघों की एंट्री को लेकर सवाल खड़े हो रहे है. लगातार उनके रहवासों, खासतौर से पहाड़ियों पर बिल्डिंग और संस्थान बन गए हैं, जिसके कारण उनके इलाकों में इंसानों की दखलअंदाजी होने लगी है. जिस तरह से बाघ बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए इस क्षेत्र को अभ्यारण्य घोषित किए जाने पर विचार चल रहा है. विजय शाह ने कहा कि सबको अपनी मर्यादा में रहना चाहिए.