मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नगरीय निकाय चुनाव की समय सीमा बढ़ी, बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार - mp news

नगरीय निकाय चुनाव की समय सीमा बढ़ने पर बीजेपी ने कांग्रेस पर हार के डर से चुनाव टालने का आरोप लगाया है, जिस पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव की तरह नगरीय निकाय चुनाव में भी कांग्रेस बीजेपी की धूल चटाएगी.

नगरीय निकाय चुनाव की समय सीमा बढ़ी

By

Published : Aug 23, 2019, 10:57 AM IST

भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव अपने तय समय से कुछ महीने बाद होंगे. सरकार के इस फैसले के बाद सियासत भी तेज हो गई है. बीजेपी के अध्यक्ष राकेश सिंह ने आरोप लगाया है कि हार के डर से कांग्रेस ने चुनाव टाले हैं और वह प्रशासकों की नियुक्ति चाहती है.


वहीं बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि ऐसे आरोप लगाने वालों को पहले अपने गिरेबां में झांकना चाहिए, जिन्होंने मंडी और सहकारिता के चुनाव में हार के डर से प्रशासकों की नियुक्ति की. प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि कांग्रेस ने उन्हें हाल ही में धूल चटाई थी और आने वाले चुनाव में भी धूल चटाएंगे.

नगरीय निकाय चुनाव की समय सीमा बढ़ी


भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि विधानसभा चुनाव की तरह नगरीय निकाय चुनाव में भी बीजेपी का सूपड़ा साफ होगा. जिन लोगों ने अपनी सरकार में ना मंडी चुनाव समय पर कराए और ना सहकारिता के चुनाव समय पर कराए, वह किस तरह के आरोप लगा रहे हैं.


प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि इस तरह की व्यवस्था समय-समय पर होती रहती है. उन्हें गलतफहमी है कि उनसे कोई भयभीत है, अभी कांग्रेस ने बीजेपी को धूल चटाई है और नगरीय निकाय चुनाव में फिर हराएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details