भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव अपने तय समय से कुछ महीने बाद होंगे. सरकार के इस फैसले के बाद सियासत भी तेज हो गई है. बीजेपी के अध्यक्ष राकेश सिंह ने आरोप लगाया है कि हार के डर से कांग्रेस ने चुनाव टाले हैं और वह प्रशासकों की नियुक्ति चाहती है.
वहीं बीजेपी के आरोप पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि ऐसे आरोप लगाने वालों को पहले अपने गिरेबां में झांकना चाहिए, जिन्होंने मंडी और सहकारिता के चुनाव में हार के डर से प्रशासकों की नियुक्ति की. प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि कांग्रेस ने उन्हें हाल ही में धूल चटाई थी और आने वाले चुनाव में भी धूल चटाएंगे.