भोपाल। दो से ज्यादा यानी 60 घंटे के कोरोना कर्फ्यू के बाद राजधानी आज सुबह 6 बजे अनलॉक हुआ है. 60 घंटे बाद एक बार फिर चहल पहल शुरू हो गई है. लोग पहले की तरह सड़कों पर उतरकर अपने जरूरी काम करते नजर आए.
भोपाल 60 घंटे बाद हुआ अनलॉक
बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते राजधानी पिछले 60 घंटे से लॉक था. इस दौरान सिर्फ सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक मिल्क पार्लर खोलने की अनुमति थी. बाकी सभी प्रतिष्ठान कार्यालय बंद थे. ऐसे में पिछले दो दिन से सड़कें भी सुनसान नजर आ रही थी, लेकिन आज सुबह 6 बजे 60 घंटे पूरे होने के बाद अब भोपाल अनलॉक हो गया है. सुबह से ही लोगों की चहल कदमी दिखाई देने लगी है.
60 घंटे बाद भोपाल हुआ 'UNLOCK' - अनलॉक
60 घंटे के कोरोना कर्फ्यू के बाद आज सुबह 6 बजे भोपाल फिर से अनलॉक हुआ. सुबह से ही लोगों की चहल कदमी दिखाई देने लगी है.
![60 घंटे बाद भोपाल हुआ 'UNLOCK' bhopal-unlock-after-60-hours](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11370375-thumbnail-3x2-g.jpg)
भोपाल अनलॉक
भोपाल अनलॉक
कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन! 60 घंटे में 350 लोगों पर FIR दर्ज
कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने 11 जिलों में कोरोना कर्फ्यू लगाया है. हालांकि यह लॉकडाउन पहले से कुछ अलग है. फिलहाल भोपाल के कोलार क्षेत्र में 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाया गया है, तो वहीं अन्य 50 स्थानों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.