मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Uma Bhart Hungama : शराबबंदी को लेकर उमा भारती फिर उग्र, भोपाल में शराब दुकान पर हंगामा, समर्थकों ने की तोड़फोड़ - MP शराबबंदी

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) शराबबंदी के मुद्दे को लेकर फिर उग्र हो गई हैं. उमा भारती ने भोपाल के अयोध्या नगर बायपास पर स्थित शराब की एक दुकान पर पहुंचकर हंगामा (Uma Bhart hungama) किया. उनके साथ के लोगों ने वहां अहाते में तोड़फोड़ भी की. उमा भारती ने मंदिर के सामने शराब अहाते पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए बवाल काटा. (Uma Bharti again furious) (Hungama at liquor shop) (Hungama todfod at liquor shop) (Uma Bharti liquor ban)

Uma Bhart Hungama
शराबबंदी को लेकर उमा भारती फिर हुईं उग्र

By

Published : Oct 18, 2022, 12:29 PM IST

भोपाल।भाजपा की फायर ब्रांड नेत्री उमा भारती फिर आक्रामक तेवर में हैं. शराबबंदी मुहिम चला रही उमा भारती सोमवार रात को राजधानी के अयोध्या बायपास पर एक शराब दुकान पर पहुंचीं. वहां हंगामा करते हुए उमा भारती ने शराब ठेकेदार को घेरा. इस दौरान उमाभारती ठेकेदार को लेकर हनुमान मंदिर में कसम खिलाने लगी. उमा भारती ने ठेकेदार से कहा कि कसम खाओ कि अब शराब नहीं बेचोगे तो ठेकेदार गिड़गड़ाने लगा.

शराबबंदी को लेकर उमा भारती फिर हुईं उग्र

उमा के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं :उमा भारती के हंगामे के सामने ठेकेदार ने कसम तो नहीं खाई, वह गरीबों को कुछ अनाज देने पर राजी हो गया. लेकिन दुकान बंद करने को राजी नहीं हुआ. बता दें कि उमा भारती के तेवर एक बार फिर सख्त दिखाई दे रहे हैं. उमाभारती ने दुकान के मैनेजर से कहा कि शराबबंदी के आंदोलन में सहयोग करें. इस दौरान उमा भारती के साथ उनके समर्थक और बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थीं.

शराबबंदी को लेकर उमा भारती फिर हुईं उग्र

Liquor Ban in MP खोई जमीन वापस चाहती हैं उमाभारती, लेकिन शराबबंदी का मुद्दा शिवराज सरकार ने किया हाईजैक

अहाते में तोड़फोड़ :उमाभारती के साथ के लोगों ने अहाते के लिए बनाए गए अस्थाई बाउंड्री को तोड़ दिया. लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए शराब की दुकान बंद करा दी. उमा भारती ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे शराबबंदी के जागरूकता अभियान की तारीफ की लेकिन तीसरी बार फिर उनका गुस्सा शराब की दुकान पर फूट पड़ा. (Uma Bhart hungama) (Uma Bharti again furious) (Hungama at liquor shop) (Hungama todfod at liquor shop) (Uma Bharti liquor ban)

ABOUT THE AUTHOR

...view details