भोपाल।थाना प्रभारी गिरीश त्रिपाठी ने बताया कि भूरी बाई पति लीलाराम अहिरवार (53) ग्राम कीटखेड़ी बैरसिया की रहने वाली है. उसका पति लीलाराम अहिरवार पिता कालूराम अहिरवार (55) मजदूरी करता था. लीला राम शराब पीने का आदी था. अपने चाचा के बेटे भूरा अहिरवार और गोरेलाल अहिरवार के साथ बैठकर शराब पीता था. भूरी बाई ने पुलिस को बताया कि मंगलवार शाम करीब सवा पांच बजे गांव के अलीम खान के कुएं से कुछ दूरी पर वह बकरियां चरा रही थी. इस दौरान उसकी नजर पड़ी तो अलीम खान के खेत में बने कुएं के पास उसे पति और देवर भूरा लाल समेत गोरेलाल नजर आए. तीनों आपस में बहस कर रहे थे.
झगड़ा होते देख मौके पर भागी पत्नी :महिला ने बताया कि कुएं से दूर होने के कारण पहले तो उसे समझ नहीं आया. जब उसे समझ आया कि पति और देवरों में बहस और विवाद हो रहा है तो वह कुएं की तरफ बढ़ी. इसी बीच पति और देवरों में विवाद बढ़ गया और धक्का मुक्की होने लगी. पति को कुएं में धक्का देकर देवर भाग गए. भूरी भाई ने पुलिस को बताया कि वह कुएं से करीब 100 मीटर पास तक पहुंच गई थी. वह आवाज दे रही थी लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी. विवाद के साथ धक्का मुक्की में उसका पति लीलाराम कुएं में गिर गया.
Rewa murder Crime news टीवी सीरियल देखकर दोस्तों ने रची दोस्त की हत्या की साजिश, परिजनों से फिरौती वसूलने का था प्लान
आरोपी मौके से भाग निकले :लीलाराम के कुएं में गिरने के बाद आरोपी भूरा और गोरेलाल ने पति को बचाने का प्रयास भी नहीं किया, बल्कि वह मौके से भाग निकले. उसे तैरना नहीं आता था. उसने गांव के लोगों को घटना की जानकारी दी. गांव के लोग मौके पर पहुंचे और करीब एक घंटे की मशकत के बाद लीलाराम को कुएं से निकाला गया. लीलाराम को कुएं से निकालने के बाद वे उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैरसिया लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टर ने प्राथमिक जांच में लीलाराम को मृत घोषित कर दिया
Rewa murder Crime news टीवी सीरियल देखकर दोस्तों ने रची दोस्त की हत्या की साजिश, परिजनों से फिरौती वसूलने का था प्लान
पत्नी ने बताया कि कर्ज हो गया था :पत्नी भूरी बाई ने पुलिस को बताया कि लीलाराम मजदूरी करते थे और अभी काम ठीक से नहीं चलने के कारण और परिवार बड़ा होने के कारण माली स्थिति ठीक नहीं थी. इधर, लीलाराम को शराब पीने की आदत थी. शराब के रुपए नहीं होने के कारण अपने चचेरे भाइयों में भूरा और गोरेलाल के साथ बैठकर शराब पीता था. दोनों उसे शराब पिला देते थे और फिर खर्च हुए रुपए को लेकर विवाद करते थे. शराब पिला -पिलाकर आरोपियों ने लीलाराम पर हजारों रुपए की उधारी निकाल ली थी. Two brothers killed cousin, Murder Throw in well, Murder over transaction