मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी भोपाल में बेखौफ अपराधी, हाई अलर्ट के बीच फायरिंग कर महिला को डराया, मारपीट की - Bhopal TT Nagar Area

राजधानी में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर भले पुलिस हाई अलर्ट पर है. चाक-चौबंद सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं, लेकिन शहर के अपराधियों में खौफ नजर नहीं आ रहा. TT नगर थाना क्षेत्र में सरेराह महिला को डराने के लिए एक युवक ने हवाई फायर किया. इसके बाद कट्टे की बट से सिर पर हमला कर दिया. हालांकि, पुलिस ने महिला की शिकायत पर FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Bhopal TT Nagar Police Thana
भोपाल टीटी नगर पुलिस थाना

By

Published : Apr 1, 2023, 10:36 AM IST

भोपाल।शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र में सरेराह एक युवक ने महिला को डराने के लिए हवाई फायर किया. इसके बाद कट्टे की बट से सिर पर हमला कर दिया. आरोपी महिला का परिचित बताया जा रहा है. वह महिला से मिलने राजगढ़ से भोपाल पहुंचा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. मामले में पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी को गिरफ्तारी कर लिया जाएगा. राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी ने बताया कि, महिला राजगढ़ जिले के पचौर की रहने वाली है. वह अब श्यामला हिल्स इलाके में रह कर मजदूरी का काम करती है.

ये है मामला:गुरुवार सुबह मजदूरी कर जीवन यापन करने वाली महिला आधार कार्ड बनवाने के लिए न्यू मार्केट जा रही थी. बाणगंगा स्थित कस्तूरबा स्कूल के पास उसे उसके गांव का किशनलाल मिल गया. उसने महिला से कहा कि वह फोन पर उससे बातचीत क्यों नहीं करती. तब महिला ने उससे कहा कि शादीशुदा और बाल बच्चे होने के बाद अब वह उससे बात नहीं करना चाहती है. इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया था.

हवाई फायर कर डराया:आरोपी ने डराने के लिए कट्टे से हवाई फायर कर दिया. इसके बाद उसने महिला के सिर पर कट्टे के बट से 2 बार हमला किया. इससे महिला के सिर पर गंभीर चोट आई है. घटना के बाद आरोपी घटनास्थल से भाग निकला है. महिला ने टीटी नगर थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करवाया है.

ये खबरें जरूर पढ़ें...

आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज:थाना प्रभारी के मुताबिक महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि, 1 साल पहले भी आरोपी उससे मिलने के लिए घर पर आया था. उस दौरान महिला ने विरोध किया तो उसने कट्टा अड़ाकर मारपीट की थी. उस समय भी श्यामला हिल्स पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था. बाद में वह दोबारा से बातचीत करने का दबाव बना रहा था. पुलिस का कहना है कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम बनाई गई है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपी के खिलाफ धारा 307, 294, 323 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details