भोपाल।शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र में सरेराह एक युवक ने महिला को डराने के लिए हवाई फायर किया. इसके बाद कट्टे की बट से सिर पर हमला कर दिया. आरोपी महिला का परिचित बताया जा रहा है. वह महिला से मिलने राजगढ़ से भोपाल पहुंचा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. मामले में पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपी को गिरफ्तारी कर लिया जाएगा. राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी ने बताया कि, महिला राजगढ़ जिले के पचौर की रहने वाली है. वह अब श्यामला हिल्स इलाके में रह कर मजदूरी का काम करती है.
ये है मामला:गुरुवार सुबह मजदूरी कर जीवन यापन करने वाली महिला आधार कार्ड बनवाने के लिए न्यू मार्केट जा रही थी. बाणगंगा स्थित कस्तूरबा स्कूल के पास उसे उसके गांव का किशनलाल मिल गया. उसने महिला से कहा कि वह फोन पर उससे बातचीत क्यों नहीं करती. तब महिला ने उससे कहा कि शादीशुदा और बाल बच्चे होने के बाद अब वह उससे बात नहीं करना चाहती है. इस पर दोनों के बीच विवाद हो गया था.