भोपाल। राजधानी भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात उस समय अफरा तफरी मच गई जब भदभदा चौराहे पर CNG सिलेंडर से भरा एक ट्रक पलट गया. ट्रक को विशेष तरीके से बनाया जाता है जिससे कि गैस का परिवहन किया जाता है. ट्रक पलटने के कारण उसके नोजल टूटने से गैस का रिसाव होने लगा. घटना की जानकारी मिलते ही कमला नगर पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. थोड़ी देर में फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और पानी डालकर लीक गैस को हवा में फैलने से रोक दिया. इस दौरान पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट करवा दिया था.
ट्रक पलटने से नोजल टूटे: भोपाल के कमला नगर थाने की थाना प्रभारी निरुपा पांडे ने बताया कि ''भोपाल में सीएनजी गैस की सप्लाई करने वाली कंपनी थिंक गैस का एक ट्रक इंडस्ट्रियल एरिया बागरोदा की थिंक गैस डिपो से सीएनजी के गैस लेकर एसपीएस पेट्रोल पंप रातीबड़ गया था. वहां गैस की सप्लाई कर ट्रक वापस बागरोदा डिपो की ओर जा रहा था. रात लगभग 10:30 बजे भदभदा चौराहे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसके पलटने से उसमें लगे नोजल टूट गए. जिसकी वजह से तेजी से गैस का रिसाव होने लगा. जिससे वहां आने जाने वाले लोगों में घबराहट का माहौल बन गया. लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी.''