मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Truck Overturn in Bhopal: भोपाल में CNG सिलेंडरों से भरा ट्रक पलटा, गैस लीकेज होने से मची अफरा-तफरी, बड़ा हादसा टला - mp hindi news

राजधानी भोपाल के भदभदा चौराहे पर CNG सिलेंडर से भरा ट्रक पलट गया. ट्रक पलटने के बाद उसके नोजल टूटने से गैस का रिसाव होने लगा. जिससे लोगों में दहशत का माहौल बन गया. फायर ब्रिगेड की टीम ने रिसती हुई गैस पर पानी का छिड़काव किया, जिसके बाद लोगों की जान में जान आई. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है.

Truck Overturned  in Bhopal
भोपाल में सीएनजी गैस से भरा ट्रक पलटा

By

Published : Aug 19, 2023, 8:38 AM IST

Updated : Aug 19, 2023, 9:08 AM IST

भोपाल में सीएनजी गैस से भरा ट्रक पलटा

भोपाल। राजधानी भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात उस समय अफरा तफरी मच गई जब भदभदा चौराहे पर CNG सिलेंडर से भरा एक ट्रक पलट गया. ट्रक को विशेष तरीके से बनाया जाता है जिससे कि गैस का परिवहन किया जाता है. ट्रक पलटने के कारण उसके नोजल टूटने से गैस का रिसाव होने लगा. घटना की जानकारी मिलते ही कमला नगर पुलिस मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. थोड़ी देर में फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और पानी डालकर लीक गैस को हवा में फैलने से रोक दिया. इस दौरान पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट करवा दिया था.

ट्रक पलटने से नोजल टूटे: भोपाल के कमला नगर थाने की थाना प्रभारी निरुपा पांडे ने बताया कि ''भोपाल में सीएनजी गैस की सप्लाई करने वाली कंपनी थिंक गैस का एक ट्रक इंडस्ट्रियल एरिया बागरोदा की थिंक गैस डिपो से सीएनजी के गैस लेकर एसपीएस पेट्रोल पंप रातीबड़ गया था. वहां गैस की सप्लाई कर ट्रक वापस बागरोदा डिपो की ओर जा रहा था. रात लगभग 10:30 बजे भदभदा चौराहे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसके पलटने से उसमें लगे नोजल टूट गए. जिसकी वजह से तेजी से गैस का रिसाव होने लगा. जिससे वहां आने जाने वाले लोगों में घबराहट का माहौल बन गया. लोगों ने तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी.''

Also Read:

नशे में था ट्रक ड्राइवर: मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया, जिसके बाद रिसती हुई गैस पर पानी का छिड़काव किया गया. हालांकि इस पूरे मामले में किसी को कोई चोट नहीं आई. लेकिन गैस के रिसाव से लोगों में एकदम से डर का माहौल बन गया. पुलिस ने तत्काल चौराहे पर ट्रैफिक व्यवस्था को डायवर्ट किया क्योंकि उस समय नोजल को सुधारा नहीं सकता था इसलिए उसमें से रिस रही गैस खाली होने तक इंतजार किया गया. पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया गया है और वाहन चालक का मेडिकल परीक्षण कराया गया है. बताया जा रहा है की घटना के वक्त चालक ने शराब पी रखी थी. उसने लापरवाही से वाहन चलाया जिसके कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

Last Updated : Aug 19, 2023, 9:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details