भोपाल।मध्यप्रदेश में तीन तलाक के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इंदौर व भोपाल में केस ज्यादा बढ़ रहे हैं. भोपाल जिला न्यायालय में पेशी के दौरान पहुंची पत्नी को उसके पति ने तीन बार तलाक बोल कर चौंका दिया. सोमवार को महिला ने थाने पहुंचकर अपने पति के खिलाफ ट्रिपल तलाक देने की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अलग रह रही है महिला :एमपी नगर थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने बताया कि जिला न्यायालय के बाहर घरेलू हिंसा के मामले में पेशी पर पहुंचे पति ने पत्नी को तीन बार तलाक तलाक कह दिया. दरसअल, एक जुलाई को पेशी पर पहुंची महिला के साथ ये घटना घटित हुई. इस मामले में महिला ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने बताया कि महिला अभी अपने पति से अलग रह रही है. महिला अभी अशोका गार्डन थाना क्षेत्र में रहती है. कुछ साल पहले उसकी शादी गांधी नगर निवासी इमरान से हुई थी.