भोपाल।मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में फिर एक बार ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है. भोपाल की रहने वाली युवती का अपने पति से दहेज को लेकर विवाद चल रहा था. पुलिस द्वारा विवाद सुलझाने के लिए काउंसलिंग कराई जा रही थी. दो राउंड की काउंसलिंग के बाद तीसरे राउंड की काउंसलिंग के दौरान पति ने तीन बार तलाक बोलकर संबंध विच्छेद कर लिए. युवती की दहेज के लिए पहले से ही प्रताड़ित किया जा रहा था, ऐसे में पुलिस ने मुस्लिम महिला विवाह संरक्षण अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया है.
दिल्ली में हुई युवती की शादी :महिला थाना प्रभारी शिल्पा कौरव ने बताया कि भोपाल की रहने वाली युवती पेशे से डॉक्टर है. उसकी शादी सितंबर 2021 में दिल्ली के रहने वाले शेख एस अहमद से हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक तो सब ठीक-ठाक रहा लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद ही शेख अहमद उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा. इसके बाद उसकी सास रेशमा अहमद और ननद सामिया अहमद भी उसके पति के साथ मिलकर कुछ दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे. विवाद बढ़ने पर युवती को उसका पति वापस भोपाल छोड़ आया.