मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, जबलपुर रेल मंडल में कार्य के चलते निरस्त रहेंगी ये ट्रेनें - कई ट्रेनें कैंसिल

Train Cancellation News: यदि आप इस हफ्ते यात्रा करने वाले हैं तो ये खबर आपके काम की है.पश्चिम मध्य रेल मंडल के जबलपुर मंडल में कार्य के चलते कुछ ट्रेनें कैंसिल की गई हैं.

Train Cancellation News
जबलपुर रेल मंडल में कार्य के चलते कई ट्रेनें निरस्त

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 11, 2024, 10:40 PM IST

भोपाल। यदि आप इस हफ्ते यात्रा करने वाले हैं तो ये खबर आपके काम की है.पश्चिम मध्य रेल मंडल के जबलपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले भिटौनी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते तीन ट्रेनों को निरस्त किया गया है. वहीं एक गाड़ी को आंशिक रूप से निरस्त किया गया है.

भिटौनी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य

पश्चिम मध्य रेल भोपाल मंडल से प्राप्त जानकारी के अनुसार जबलपुर मंडल के भिटौनी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते निर्धारित तारीखों में कुछ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मण्डल के जबलपुर-इटारसी रेल खण्ड पर स्थित भिटौनी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है. कार्य के दौरान कुछ गाड़ियों को निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है की यात्रा पर निकलने से पहले अधिकृत रूप से 139 पर कंफर्म करने के बाद ही अपनी यात्रा पर निकलें.

ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

  • गाड़ी संख्या 06619/06620 इटारसी-कटनी-इटारसी मेमू स्पेशल 15.01.2024 से 17.01.2024 तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 11273 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस 14.01.2024 से 17.01.2024 तक तथा गाड़ी संख्या 11274 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस 15.01.2024 से 18.01.2024 तक निरस्त रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 22187/22188 रानी कमलापति-अधारताल-रानी कमलापति इंटरसिटी एक्सप्रेस 15.01.2024 से 17.01.2024 तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी.

आंशिक निरस्त की जाने वाली ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या 19013/19014 भुसावल-कटनी-भुसावल एक्सप्रेस 14.01.2024 से 17.01.2024 तक भुसावल-इटारसी-भुसावल के मध्य चलेगी तथा इटारसी-कटनी-इटारसी के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 18234/18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 11272/11271 भोपाल-इटारसी-भोपाल एक्सप्रेस 15, 16 एवं 17 जनवरी 2023 को भिटौनी स्टेशन पर नहीं रुकेंगी.

ये भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details