मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Road Accident: नशे में धुत एंबुलेंस ड्राइवर ने युवक को एक किमी तक घसीटा, हादसे में शख्स की मौत, आरोपी गिरफ्तार - एंबुलेंस ड्राइवर ने युवक को 1 किमी तक घसीटा

Bhopal Accident News: राजधानी में लापरवाही से एंबुलेंस चलाकर एक शख्स को बुरी तरह से घसीटना का बड़ा मामला सामने आया है, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया और आरोपी काे गिरफ्तार करके थाने भेज दिया.

Bhopal Road Accident
भोपाल सड़क हादसा

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 31, 2023, 7:51 PM IST

भोपाल। एमपी की राजधानी भोपाल में पहली बार एक एंबुलेंस ड्राइवर द्वारा एक शख्स को बुरी तरह से घसीटने का यह मामला होशंगाबाद (नर्मदापुरम) रोड का है, घटना शाम करीब 4 से साढ़े चार बजे के बीच की है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि "सुरेंद्र लैंडमार्क के सामने एक अनियंत्रित एंबुलेंस तेजी से आई और एक शख्स को अपनी चपेट में ले लिया. लोगों की निगाह गई तो सबने चिल्लाना शुरू कर दिया, लेकिन एंबुलेंस उस शख्स को एक करीब एक किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गई और डिवाइडर से टकराकर रुक गई. लोगों ने ड्राइवर को घेरा और पिटाई लगा दी, होशंगाबाद रोड पर भारी भीड़ जमा हो गई और जाम की स्थिति बन गई. इसके बाद पुलिस को खबर लगते ही भारी बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की."

थाना प्रभारी रास बिहारी शर्मा ने बताया कि भीड़ काफी नाराज थी. मामला संभालने के लिए घायल शख्स को करीब के अस्पताल पहुंचा दिया और आरोपी को पकड़कर थाने भेज दिया है. यह भी जानकारी सामने आई कि जिस शख्स को एंबुलेंस ने चपेट में लिया उसका ड्राइवर नशे की हालत में था, उसने गाड़ी को तब रोका जब नीचे फंसे हुए शख्स के कारण वह अनियंत्रित हो गई. लोगों ने ही शख्स को गाड़ी के नीचे से बमुश्किल निकाला, वह इतनी बुरी तरह से फसा हुआ था कि उसे निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इस तरह का ह्दयविदारक मामला पहली बार राजधानी में सामने आया है. इसके पहले दिल्ली में दो लड़कियों को एक एंबुलेंस में चपेट में ले लिया था, काफी दूर तक उन्हें घसीटा था, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हाे गई थी.

नशे में धुत एंबुलेंस ड्राइवर

तत्काल एनालिसिस:होशंगाबाद (नर्मदापुरम) रोड पर जिस सुरेंद्र लैंडमार्क के पास घटना हुई, वहां शाम के वक्त जाम के हालात बन जाते हैं. इसके कारण लोग अपनी बाइक और कार कॉरीडोर में से निकालने लगते हैं. कॉरीडोर अभी एंबुलेंस, सिटी और मिनी बस के लिए आरक्षित है, लेकिन जाम इतना तगड़ा लगता है कि पुलिस भी कॉरीडोर में सामान्य वाहनों को घुसने से नहीं रोक पाती है. इस पूरे इलाके के लोग कई बार मांग कर चुके हैं कि कारीडोर को खत्म कर दिया जाए और सड़क से वाहन पार्किंग को हटाया जाए, ऐसे में बार बार हादसे होते हैं. एंबुलेंस के ड्राइवर बिना पेशेंट वाली एंबुलेंस भी बेतहाशा गति से दौड़ाते हैं, अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि जिस एंबुलेंस से हादसा हुआ, वह सरकारी यानी 108 की है या फिर किसी निजी अस्पताल की.

Must Read:

बैरागढ़ में भी हुआ हादसा:संत हिरदाराम नगर में भी गुरुवार शाम को एक तेज रफ्तार लाल बस ने दो पहिया वाहन होंडा एक्टिवा को टक्कर मार दी. एक्टिवा वीके शर्मा नामक शख्स चला रहा था, लोगों ने उसे खून से लथपथ हालत में तत्काल हमीदिया अस्पताल भेजा. घटना से गुस्साए लोगों ने रेड बस के ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी और जब पुलिस पहुंची तो उसे बचाया जा सका, यहां भी बीआरटीएस कॉरिडोर को हटाने की मांग लंबे समय से की जा रही है. इसके अलावा यहां एक सेपरेट ओवरब्रिज भी बनाया जाना प्रस्ताववित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details