भोपाल।राजधानी में पहली बार होने जा रही पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है, कथा के आयोजन में काफी बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा राजधानी से बाहर से भी लोगों की बड़ी संख्या में पहुंचने की संभावना बताई जा रही है, ऐसे में कार्यक्रम स्थल को बदला गया था. अब यह कार्यक्रम भोपाल का पीपल्स मॉल के पीछे आयोजित होना है, जिसके लिए कल से 14 तारीख तक ट्राफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. लोगों को असुविधा से बचाने के लिए ट्रैफिक पुलिस में यह प्लान जारी किया है. पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में शामिल होने वाले लोगों के लिए ट्राफिक प्लान को जानना बहुत जरूरी है.
सीहोर, इंदौर, बैरसिया, गांधीनगर की ओर से आने वालों के लिए:
आगमन मार्ग:सीहोर, इन्दौर व नरसिंहगढ़ ब्यावरा की ओर से आने वाले वाहन खजूरी वायपास से मुबारकपुर मीना चौराहा से लाम्बाखेडा चौराहा लाम्बाखेडा गांव होते हुये जीवनदान अस्पताल के बगल से कृष्णा लेक सिटी होते हुये एलएनसीटी स्कूल के बाजू होते हुये मित्तल कॉलेज तिराहा से कार्यक्रम स्थल के पास स्थित पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर कथा स्थल पैदल पहुंच सकेंगे.
- बैरसिया से आने वाले वाहन भी लाम्बाखेडा गांव होते हुये जीवनदान अस्पताल के बगल से कृष्णा लेक सिटी होते हुये एलएनसीटी स्कूल के बाजू होते हुये मित्तल कॉलेज तिराहा से कार्यक्रम स्थल के पास स्थित पार्किंग में अपने वाहन पार्क कथा स्थल पैदल पहुंच सकेंगे.
- गांधीनगर से करोंद चौराहे तक के श्रद्धालुगण करोंद चौराहे होते हुये थाना निशातपुरा के आगे केन्द्रीय कृषि मृदा अनुसंधान केन्द्र के सामने से जेएनसीटी कॉलेज रोड से मित्तल कॉलेज तिराहा से होते हुये कार्यक्रम स्थल के पास स्थित पार्किंग पी-11 में अपने वाहन पार्क कथा स्थल पैदल पहुंच सकेंगे.
- वापसी मार्ग:उपरोक्त सभी प्रकार के वाहनों को निर्गम मार्ग कार्यक्रम स्थल के पास से गुजरने वाले रासलाखेडी मार्ग से रासलाखेडी गांव होते हुये रासलाखेडी जोड से बाये मुड़कर चौपड़ाकलॉ होते हुये चौपड़ाकलॉ बायपास होकर वापस अपने गतंव्य की ओर जा सकेंगें अर्थात चौपड़ाकला बायपास से किसी भी प्रकार के वाहन चौपड़ा गांव होते हुये मालीखेडी, भानपुर ओर नही जा सकेंगें अर्थात यह मार्ग वन-वे रहेगा.
विदिशा सुखी सेवनिया की ओर से आने वालों के लिए:
आगमन मार्ग:विदिशा सुखी सेवनिया की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के समस्त प्रकार के वाहन चौपडाकला बायपास चौराहे से बाये मुडकर रिंगरोड बायपास होते हुए कान्हा साईया पहुंचकर दाहिने मुड़कर सेवनिया ओमकार गाँव से काली मंदिर होते हुए मदा एकेडमी को-एड स्कूल के पास स्थित पार्किंग में वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल की ओर जा सकेगें.
वापसी मार्ग: र्नमदा एकेडमी को-एड स्कूल के पास से काली मंदिर से सेवनिया ओमकार गाँव होकर कान्हा सईया से अपने गंतव्य स्थल की ओर जा सकेगें.
रायसेन, होशंगाबाद की ओर से आने वालों के लिए:
आगमन मार्ग:रायसेन- होशंगाबाद की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के चार पहिया वाहन पटेल नगर कोकता ट्रांसफोर्ट कान्हा साईया कट पाईंट से बायें मुडकर सेवनिया ओमकार गाँव से काली मंदिर होते हुए नमदा एकेडमी को एड स्कूल के पास स्थित पार्किग में वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल की ओर जा सकेगें.
वापसी मार्ग:र्नमदा एकेडमी को-एड स्कूल के पास से काली मंदिर से सेवनिया, ओमकार गाँव होकर कान्हा सईया से अपने गंतव्य स्थल की ओर जा सकेगें.
नरेला क्षेत्र की ओर से आने वालों के लिए:
आगमन मार्ग:नरेला क्षेत्र की ओर से आने वाले वाहन भानपुर खंती के पास स्थित पार्किंग स्थल में वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल की ओर जा सकेगें.
वापसी मार्ग:पार्किंग स्थल भानपुर खंती से निकलकर आयोध्या बायपास मार्ग से अपने गंतव्य की ओर जा सकेगें.
भोपाल शहर से अयोध्या नगर, रत्नागिरी, छोला की ओर से आने वालों के लिए:
आगमन मार्ग:भोपाल शहर से अयोध्या नगर, रत्नागिरी, छोला की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन भानपुर ब्रिज से भानपुर रोटरी के पास स्थित पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल की ओर जा सकेगें.