मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रात्रि लॉकडाउन के बाद भोपाल ट्रैफिक पुलिस ने बाहर निकलने वालों के काटे चालान - Bhopal Lockdown News

भोपाल में कलेक्टर के आदेश पर शहर में लगने वाले रात्रि लॉकडाउन का उल्लंघन कर बाहर घूमने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है इसी के चलते पुलिस ने अब तक लोगों से 14 हजार रुपए का राजस्व वसूला है.

Bhopal news
भोपाल न्यूज

By

Published : Aug 28, 2020, 7:43 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल की ट्रैफिक पुलिस ने रात्रि लॉकडाउन के दौरान बाहर निकलने वाले और रात्रि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों का चालान काटा है. इस चालानी कार्रवाई में पुलिस ने 14 हजार रुपए का राजस्व वसूला है. बता दें कि कलेक्टर के आदेश के बाद रात्रि 10 बजे के बाद राजधानी में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है, इसके बावजूद भी लोग घरों से बाहर निकलकर घूमने जाते हैं, जिसके चलते पुलिस ने चालानी कार्रवाई की है और लॉकडाउन के उल्लंघन के तहत भी कार्रवाई की है.

राजधानी भोपाल में रात्रि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस ने चालानी कार्रवाई की है. बता दें की राजधानी भोपाल में रात्रि लॉकडाउन के चलते तेरह जगह पर चेकिंग पॉइंट बनाकर कार्रवाई की गई है. जिसमें अनावश्यक घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई है. वहीं जो इमरजेंसी में घर से बाहर निकला था उसे पुलिस ने जाने दिया. इसी तारतम्य में बीती रात्रि रोशनपुरा चौराहे पर पुलिस द्वारा चेकिंग की गई इसके अलावा 13 अन्य चेक पोस्ट बनाकर भी चेकिंग की गई है.

थाना प्रभारी ट्रैफिक विजय कुमार दुबे ने बताया कि लगातार हमारे द्वारा चेकिंग की जा रही है और जो अनावश्यक घूम रहा है उस पर चालानी कार्रवाई भी की जाती है और जो संदिग्ध स्थिति में दिखता है तो उसके गाड़ी के नंबर वीडीपी लिंक के माध्यम से चेक भी किए जाते हैं और फिर वह गलत पाया जाता है तो संबंधित थाने को सुपुर्द कर दिया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details