मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Tour Hosbole आरएसएस की रोजगार 'शाखा', MP से होगी शुरूआत, सरकार्यवाह होसबाले करेंगे सृजन केंद्रों की ओपनिंग

बीजेपी का वैचारिक अनुष्ठान कहा जाने वाला आरएसएस अब नौजवानो में कौशल विकास के जरिए रोजगार के नए दरवाजे खोलने की तैयारी कर रहा है. मध्यप्रदेश से इसकी शुरुआत होने जा रही है. एमपी के 16 जिलों से संघ के रोजगार सृजन केंद्रों की शुरुआत हो रही है. (Bhopal Tour Hosbole) संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भोपाल से इसकी शुरुआत करेगें.

hosbole inaugurate employment center in bhopal
भोपाल में संघ के सरकार्यवाह होसबाले करेंगे रोजगार सृजन केंद्रों की शुरुआत हो रही है

By

Published : Dec 7, 2022, 4:50 PM IST

भोपाल। आरएसएस अब छात्रों के कौशल विकास के साथ युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराएगा. मध्यप्रदेश में एक साथ 16 जिलों से संघ के रोजगार सृजन केंद्रों की शुरुआत हो रही है. 11 दिसम्बर से तीन दिवसीय दौरे पर मध्यप्रदेश आ रहे सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले (Bhopal Tour Hosbole) इसकी शुरुआत करेगें. इस दौरे में कौशल विकास केंद्र के नए भवन के लोकार्पण के साथ होसबोले 16 जिलों में रोजगार सृजन केंद्र की शुरुआत करेंगे. इस इस दौरान एक साथ 2500 स्वयंसेवक शारीरिक अभ्यास करेंगे.

अब आरएसएस खोलेगा रोजगार के द्वार:नौजवान किसी कौशल में प्रवीण होकर उसे रोजगार की तरह अपना सकें इसके लिए स्वदेशी जागरण मंच देश भर में बीते एक वर्ष से स्वावलंबी भारत अभियान चला रहा है. ये रोजगार सृजन केंद्र उसी का हिस्सा है. इसके जरिए युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए इन सृजन केंद्रों के जरिए ट्रेनिंग दी जाती है. ताकि नौजवान ऐसे कौशल में सिद्धहस्त होकर अपना रोजगार खड़ा कर सकें. 12 दिसम्बर को संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले एक साथ प्रदेश के 16 जिलों के रोजगार सृजन केंद्रों का शुभारंभ करेंगे.

जनजाति छात्रों के लिए कौशल विकास केन्द्र:जनजाति समाज के बीच काम कर रही आरएसएस की शाखा वनवासी कल्याण परिषद अब जनजाति समाज के छात्रों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने और मुख्यधारा में लाने का प्रयास कर रही है. वनवासी कल्याण परिषद के कौशल विकास केंद्र इसी कोशिश का हिस्सा है. जिसके नवीन भवन का लोकार्पण भी दत्तात्रेय होसबोले के हाथों ही होगा. प्रदेश के जनजातीय इलाकों में रहने वाले नौजवानो में कोई स्किल डेवलप करने वनवासी कल्याण परिषद के प्रांतीय कार्यालय एकलव्य संकुल परिसर में इस कौशल विकास भवन का निर्माण किया गया है. 4 मंजिला इस इमारत में एक साथ 50 के करीब छात्र छात्राओं को ट्रेनिग दी जाएगी.

RSS chief Mohan Bhagwat: जबलपुर में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने पदाधिकारियों से की मुलाकात, भव्य शताब्दी समारोह मनाने की योजना

2500 स्‍वयंसेवक एक साथ करेंगे शारी‍रिक प्रदर्शन:इसी दौरान आरएसएस की भोपाल शाखा के स्वयंसेवक हर दिन किए जाने वाले शारीरिक अभ्यास का सामूहिक प्रदर्शन करेंगे. इस कार्यक्रम में स्वयंसेवक दंड के 10 प्रगत प्रयोग, समता, दंड योग, व्‍यायाम योग, बैठकर करने वाले योग आदि का प्रदर्शन करेंगे. एक साथ 2500 स्वयंसेवकों का ये प्रदर्शन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details