मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 26 नवंबर से दौड़ेगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन - सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

26 नवंबर से भोपाल से ग्वालियर और ग्वालियर से भोपाल के लिए सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन दौड़ेगी. ये ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलेगी.

Superfast special train
सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

By

Published : Nov 25, 2020, 3:45 AM IST

भोपाल। भोपाल से ग्वालियर के बीच रेल सफर तय करने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है. रेल विभाग ने ग्वालियर-भोपाल के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन सप्ताह में पांच दिन तक चलेगी. जिससे अब यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी.

26 नवंबर से दौड़ेगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

26 नवंबर से सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. ट्रेन सप्ताह में पांच दिन चलेगी. सिर्फ बुधवार और रविवार को ट्रेन का संचालन नहीं किया जाएगा. गाड़ी नंबर 04198 ग्वालियर स्टेशन से सुबह 6 बजकर 20 मिनट पर चलेगी, जो कि 10 बजकर 15 मिनट पर, 12 बजकर 15 मिनट पर बीना और फिर दोपहर 2 बजकर 40 मिनट पर भोपाल पहुंचेगी.

इसी तरह गाड़ी नंबर 04197 भोपाल-ग्वालियर सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 26 नवंबर को भोपाल स्टेशन से 3 बजकर 20 मिनट पर चलेगी जो 5 बजकर 20 मिनट पर बिना 7 बजकर 25 मिनट पर गुना और देर रात 12 बजकर 5 मिनट पर ग्वालियर स्टेशन पहुंचेगी. गाड़ी दोनों दिशाओं में शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, मुंगावली, बीना, गंज बासौदा और विदिशा स्टेशन पर भी रुकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details