मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP में टैक्स फ्री हुई फिल्म 'द केरल स्टोरी', सीएम शिवराज बोले आतंक, लव-जिहाद के षड्यंत्र का डिजायन समझें लोग - Uproar over The Kerala Story

धर्म परिवर्तन और लव जिहाद पर आधारित फिल्म 'द केरल स्टोरी' को मध्य प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है. भाजपा नेताओं ने सीएम शिवराज को पत्र लिखकर फिल्म टैक्स फ्री किए जाने की मांग की थी. जिसके बाद CM शिवराज ने प्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने का ऐलान किया. उन्होने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश के जरिए कहा कि लव जिहाद और धर्मांतरण को यह फिल्म बखूबी उजागर करती है.

the kerala story tax free in madhya pradesh
एमपी में टैक्स फ्री हुई द केरल स्टोरी

By

Published : May 6, 2023, 1:23 PM IST

Updated : May 6, 2023, 1:39 PM IST

सीएम शिवराज ने एमपी में टैक्स फ्री की द केरल स्टोरी

भोपाल।फिल्म 'द केरल स्टोरी' मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ये फैसला लिया और कहा कि मध्यप्रदेश में इस फिल्म पर सरकार टैक्स नहीं लेगी. इस मौके पर सीएम चौहान ने कहा कि आतंकवाद की भयावह सच्चाई को उजागर करने वाली फिल्म 'द केरल स्टोरी' मध्य प्रदेश में सभी देखें और इसके लिए सरकार किसी पर भी मनोरंजन टैक्स का बोझा नहीं डालेगी बल्की इसे टैक्स फ्री करेगी. कहा जा रहा है कि आतंकवाद की भयावहता को पर्दे पर प्रदर्शित करने वाली इस फिल्म को कई और राज्यों में भी टैक्स फ्री किया जा सकता है.

क्या है केरला स्टोरी:अदा शर्मा अभिनीत फिल्म में दावा किया गया है कि लगभग 32,000 महिलाएं केरल से लापता हो गई हैं. जिन्हें ब्रेनवाश और धर्म परिवर्तित किए जाने के बाद विदेशों में चल रहे आतंकी मिशनों के लिए भेज दिया गया है. केरल में हो रहे लड़कियों के धर्मांतरण पर बनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' के शुक्रवार को रिलीज होते ही राजनीतिक सियासत गरमा गई है. विपक्षी पार्टियों और कट्टरवादी संगठनों के नेता इस फिल्म पर बैन लगाने की बात कह रहे हैं. वहीं, सत्ताधारी पार्टी बीजेपी इस फिल्म पर अकारण विवाद करने का आरोप लगा रहे हैं. यहां तक कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान 'द केरल स्टोरी' पर बोलते हुए कहा था कि ''यह फिल्म एक आतंकी साजिश पर आधारित है. यह आतंकवाद की बदसूरत सच्चाई को दिखाती है और आतंकवादियों के डिजाइन को उजागर करती है.''

भाजपा शासित राज्यों में टैक्स फ्री: भाजपा शासित राज्यों ने इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला लिया है. इसी सिलसिले में मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है. भाजपा की तरफ से 'द केरल स्टोरी' को टैक्स फ्री करने की मांग की गई थी. मध्य प्रदेश के बीजेपी नेताओं ने 'द केरल स्टोरी' को टैक्स फ्री किए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा था.

BJP नेता का सीएम शिवराज को पत्र: भाजपा नेता राहुल कोठारी ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखते हुए इस फिल्म को टैक्स फ्री की जाने की मांग की थी. उन्होंने पत्र में लिखा था कि मुख्यमंत्री शिवराज, आपके नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा नित नए आयामों को विकास के साथ जोड़ते हुए स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाया जा रहा हैं. आपके नेतृत्व एवं दृढ़ इच्छाशक्ति से आज मध्यप्रदेश महिला सशक्तिकरण और बेटियों के सम्मान के मामले में देश में एक अलग स्थान प्राप्त कर चुका हैं, आपकी दृढ़ इच्छाशक्ति से ही मध्यप्रदेश लव जिहाद के मामलों से सुरक्षित हैं. लव जिहाद के मामलों को लेकर फिल्म 'द केरल स्टोरी' रिलीज हो रही हैं. यह फिल्म युवा पीढ़ी खासतौर पर महिलाओं को जागरूक, सूचित और जिम्मेदारी पूर्ण निर्णय लेने पर जोर देती हैं. इन मूल्यों को आगे बढ़ाने और अधिक समावेशी और सहिष्णु समाज को आगे बढ़ाने के लिए फिल्म 'द केरल स्टोरी' को टैक्स फ्री करना एक आवश्यक कदम होगा. यह फिल्म पूरे भारत में बच्चों एवं बच्चियों के कल्याण और अधिकारों की रक्षा करने के लिए एक आवश्यक उपाय के रूप में माना जा सकता हैं. अतः आपसे विनम्र निवेदन हैं कि फिल्म 'द केरल स्टोरी' को टैक्स फ्री करने की कृपा करें.

Also Read:इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

टैक्स फ्री से दर्शकों को फायदा:सरकार फिल्मों और फिल्म की टिकट पर मनोरंजन टैक्स लगाती है. GST के पहले फिल्मों में यही टैक्स लगता था. देश में किसी भी राज्य में फिल्म रिलीज हो उसमें केंद्र सरकार 28% GST लगाती थी. लेकिन 2018 में नियम बदले गए और यह फैसला लिया गया कि 100 रुपए तक की टिकट में 12% GST लगेगा और 100 रुपए से ज़्यादा है तो 18% GST लगेगा.

केंद्र और राज्य टैक्स फ्री करें तो राज्य को फायदा: 'द केरल स्टोरी' के उदाहरण से समझिये, जैसे मध्य प्रदेश ने इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है तो अब 18% की जगह सिर्फ 9% GST लगेगा. GST को 50-50% केंद्र और राज्य सरकार आपस में बांटती हैं. इस फिल्म को एमपी गवर्नमेंट ने टैक्स फ्री किया है यानि अपने हिस्से के आधे टैक्स को माफ किया है, ये फिल्म पूरी तरह से टैक्स फ्री तब होती जब केंद्र भी टैक्स फ्री का एलान करे. फिल्म टैक्स फ्री होती है तो दर्शकों को भी टिकट सस्ता मिलता है और दर्शक फिल्म को देखने ज्यादा संख्या में जाते हैं. मप्र में कश्मीर फाइल्स, सम्राट पृथ्वीराज भी टैक्स फ्री की गई थीं.

Last Updated : May 6, 2023, 1:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details