मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गैंगस्टर टेरर लिंक को लेकर NIA की बड़ी कार्रवाई, MP के इंदौर, खंडवा समेत 6 स्थानों पर छापा - गैंगस्टर टेरर को लेकर एनआईए की एमपी में छापेमारी

आतंकी संगठनों के साथ गैंगस्टर को फंडिंग करने वाले मामले को लेकर एक बार फिर NIA ने मप्र समेत देश के 122 स्थानों पर छापे मारे हैं. मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र के करीब 6 स्थानाें पर सर्चिंग की जा रही है.

terror funding mp connection
गैंगस्टर टेरर को लेकर एनआईए के छापे

By

Published : May 17, 2023, 12:21 PM IST

भाेपाल।कश्मीर में टेरर फंडिंग गतिविधियों पर NIA ने 6 दिन पहले कार्रवाई की थी और इसके ठीक सातवें दिन एक बार फिर गैंगस्टर टेरर फंडिंग को लेकर बड़ी छापेमार कार्रवाई की है. NIA ने मध्य प्रदेश समेत देश के 122 स्थानों पर छापेमार कार्रवाई की है. मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र के इंदौर, खंडवा, शाजापुर समेत 6 जगहों पर यह सर्चिंग चल रही है. मध्य प्रदेश के अलावा जिन राज्यों में यह एक्शन लिया गया है, उनमें हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड शामिल हैं.

पंजाब में 60 स्थानों पर छापा: सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, एनआईए को टेरर और गैंगस्टर फंडिंग के जरिए देश में एक बार फिर आतंकी संगठनों के जड़ जमाने की जानकारी मिली है. इसके लिए पूरी तरह से भारत में रहने वाले लोगों को टारगेट करके उन्हें टूल की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. इसमें सबसे ऊपर पंजाब है, जहां 60 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की गई है. इसके पहले फरवरी माह में भी NIA ने राष्ट्रव्यापी छापेमारी कार्रवाई को अंजाम दिया था. इस छापेमार कार्रवाई में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई, नीरज बवाना और उनके सहयोगियों से जुड़े लोगों को हुई फंडिंग का नेटवर्क तलाशा जा रहा है.

टेरर फंडिंग का एमपी कनेक्शन:गैंगस्टर लारेंस विश्नाई के साथियों ने इंदौर में पनाह ली थी, इसके अलावा कुछ लोग खंडवा और शाजापुर में भी संपर्क में थे. इसी कनेक्शन को तोड़ने के लिए एमपी में एनआईए की छापेमार कार्रवाई हुई है. इससे पहले एनआईए ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की एक शाखा 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' की गतिविधियों से जुड़े मामले में एक आरोपी के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया है. एनआईए की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, एक सप्ताह पहले जम्मू-कश्मीर में टेरर फंडिंग पर अपनी कार्रवाई की. बीते गुरुवार को जमात-ए-इस्लामी (जेएल) टेरर फंडिंग मामले में कश्मीर के बडगाम और बारामूला जिलों में कई स्थानों पर छापेमारी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details