भोपाल।भोपाल में नाबालिग लड़की के साथ नाबालिग लड़के ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित नाबालिग चुप रही पर रविवार को जब आरोपी नाबालिग ने उसे फिर से घूमने चलने का दबाव बनाया तो उसने उसके साथ पूर्व में घटी घटना के कारण साथ जाने से मना कर दिया. जब लड़के ने नाबालिग पर घूमने चलने के लिए ज्यादा दबाव बनाया तो उसने 30 दिसम्बर को उसके साथ घटी घटना के बारे में अपनी मां को सब बताया. जिसके बाद माता-पिता के साथ पहुंचकर थाने में पास्को व दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कराया.
सुनसान पार्क में रेप :थाना प्रभारी आशीष सोनी के अनुसार 12 साल की नाबालिग लड़की अभी स्कूल में पढ़ाई कर रही है. वह अपने परिवार के साथ थाना क्षेत्र में ही एक बस्ती में रहती है. उसके माता-पिता मजदूरी करते हैं. उसके मोहल्ले में रहने वाले 14 साल का नाबालिग सातवीं क्लास का छात्र है. उसकी और नाबालिग छात्रा की दोस्ती हो गई. दोनों बीच बातचीत होने लगी. पिछले साल 30 दिसंबर को नाबालिग लड़का अपने साथ इसी लड़की को घुमाने ले गया. इसी दौरान सुनसान पार्क में युवक ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया.