मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Talibani Punishment: युवक को अर्धनग्न कर पीटने का Video वायरल, कांग्रेस ने MP में कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

सोशल मीडिया पर मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है, यह वायरल वीडियो भोपाल का बताया जा रहा है. वीडियो में कुछ लोग एक युवक को तालिबानी सजा देते नजर आ रहे हैं. इस वायरल वीडियो को लेकर अब कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने ट्वीट कर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है. साथ ही वायरल वाडियो की जांच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है. (Bhopal Talibani Punishment)

Bhopal Viral Video
भोपाल युवक की पिटाई

By

Published : Nov 1, 2022, 2:00 PM IST

Updated : Nov 1, 2022, 5:03 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में सोशल मीडिया पर मारपीट का एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो भोपाल का बताया जा रहा है, हालांकि इसकी स्वतंत्र रुप में कोई भी पुष्टि नहीं हो पा रही है कि ये वाकई भोपाल का है या कहीं और की. वीडियो में कुछ लोग एक युवक को तालिबानी अंदाज में सजा दे रहे हैं. बार बार कह रहे हैं कि अब पिटाई करने वाले छात्र को पहचाना या अब भी नहीं जानते कि यह कौन है. इसके साथ ही वो लगातार लड़के को लठ्ठ और सरिए से पीट रहे हैं. शरीर का आधा भाग अर्धनग्न है और लगातार युवक की धुनाई कर रहे हैं. इसमें कम उम्र के छात्रों का एक हुजूम है जो लगातार निर्दयता के साथ पिटाई कर रहा है.

बदमाशों ने युवक को अर्धनग्न कर पीटा

हद तो ये हो गई कि जिस युवक को ये सारे मिलकर मार रहे हैं उसके मुंह में कपड़ा ठूंस रखा है जिससे वो चीख ना सके. यही नहीं लगातार मार खाने के बावजूद युवक एक ही बात कह रहा है कि मैंने कोई गलती नहीं की है. मुझे बचा लो. लगातार जो युवक पिटाई कर रहा है उसे भी यही कह रहा है कि "भाई तुम्हे गलतफहमी हुई है, मैने गलती नहीं की है किसी भी किस्म की, मुझे मत मारो, मुझे कोई तो बचा लो". इस दौरान एक दो लड़के बचाने भी आते हैं मगर पिटाई करने वालें युवकों को उस पर तरस नहीं आता. इस वायरल वीडियो को लेकर अब कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलूजा ने ट्वीट कर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है. साथ ही वायरल वाडियो की जांच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है. (Bhopal Talibani Punishment)

छतरपुर में युवक को तालिबानी सजा, चोरी के शक में लोगों ने खंभे से बांधा

यही नहींं कद काठी के हिसाब से ये सारे युवक कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र लग रहे हैं. ये लगातार इस पिटाई का वीडियो भी बना रहे हैं. साथ ही जो मार खा रहे छात्र को बचाने या छोड़ने की बात कह रहा है उसे भगा दे रहे हैं. अमानवीय तरीके से इस पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और इसे लोग ट्वीट कर रहे हैं और पुलिस प्रशासन की आलोचना कर रहे हैं. कुछ लोग तो इसमें सरकार को भी घसीट रहे हैं. वहीं कई लोग इस मामले में जांच की मांग कर रहे हैं. हालांकि ये वायरल वीडियो है और अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि ये भोपाल के आस पास कहां का है. पुलिस का कहना है कि वो वीडियो की जांच के बाद ही कुछ कह पाने की हालत में होगी.

Last Updated : Nov 1, 2022, 5:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details