भोपाल।भोपाल में स्कूली बच्चों के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सूर्य नमस्कार किया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि योग स्वस्थ शरीर की गारंटी है. स्वामी विवेकानंद की जीवन प्रेरणा देने वाला है. हमें उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सिर्फ बच्चे ही नहीं, सभी लोग योग को अपने जीवन में जरूर अपनाएं. ये शरीर को स्वस्थ रखने की गारंटी देता है. वहीं, स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने नरसिंहपुर में विद्यार्थियों के साथ योग किया.
विवेकानंद जी का जीवन प्रेरणा देता है: इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि ''स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर 'राष्ट्रीय युवा दिवस' की आप सभी को हार्दिक बधाई. हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि आज भारत दुनिया के सबसे युवा देशों मेंं से एक है. आज से 100 साल पहले स्वामी विवेकानंद जी ने जो घोषणा की थी कि 21वीं शताब्दी भारत की होगी, आज हम सभी देख रहे हैं कि दुनिया के हर क्षेत्र में भारत की साख बड़ी है.'' उन्होंने कहा कि ''भारत विविधताओं वाला देश है, फिर भी हजारों साल पुराने हमारे संस्कार हमें एक सूत्र में बांधे रहते हैं, हमें गौरवान्वित करते हैं. राष्ट्र के लिए समर्पित स्वामी विवेकानंद जी का जीवन चरित्र हमें सदैव उच्च आदर्शों को अपनाते हुए राष्ट्र के विकास की प्रेरणा प्रदान करता है.''