मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Sultania Shifting सुल्तानिया का नया ठिकाना हमीदिया का B ब्लॉक, पहले दिन मरीज हुए परेशान - भोपाल हॉस्पिटल न्यूज

भोपाल का सुल्तानिया अस्पताल हमीदिया अस्पताल में शिफ्ट हो गया है. शिफ्टिंग के पहले ही दिन कई मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं मरीजों का कहना था कि शिफ्टिंग के दिन मरीजों को चेकअप की डेट देनी ही नहीं थी. Sultania shift in B block of Hamidia Hospital, Bhopal Hospital News,Bhopal Hamidia Hospital, Bhopal Sultania Hospital

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 12, 2022, 8:57 PM IST

भोपाल।राजधानी के सुल्तानिया अस्पताल का नया ठिकाना अब हमीदिया अस्पताल का बी ब्लॉक हो गया है. आखिरकार सुल्तानिया अस्पताल हमीदिया की नई बिल्डिंग में शिफ्ट हो गया. यहां सोमवार से नई ओपीडी की शुरुआत की गई, लेकिन पहले दिन यहां पहुंचे मरीजों को कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ा.Sultania shift in B block of Hamidia Hospital, Bhopal Hospital News,Bhopal Hamidia Hospital

परेशानियों से दो-चार होते नजर मरीज:दरअसल सुल्तानिया अस्पताल में ग्राउंड फ्लोर पर ही ओपीडी के साथ भर्ती की व्यवस्था है, जबकि हमीदिया अस्पताल में ग्राउंड फ्लोर पर ओपीडी है और फर्स्ट फ्लोर और सेकंड फ्लोर पर भर्ती की व्यवस्था की गई है. ऐसे में रायसेन से आई नज़मा काफी परेशान नजर आई. क्योंकि उनको 9 माह का गर्भ है, और डिलीवरी की डेट भी आ चुकी है. ऐसे में दर्द में पीड़ित नजमा पहले रजिस्ट्रेशन की लाइन में लगी, आधे घंटे बैठे रहने के बाद जब उनका नंबर आया, तब उनसे भर्ती की प्रक्रिया के लिए कागज भरवाए गए. ऐसे में वह और उनका परिवार काफी परेशान होता नजर आया. इधर भोपाल के बरखेड़ी की रहने वाली फातिमा अपने 2 माह के बेटे के साथ रूटीन चेकअप के लिए सुल्तानिया पहुंची थीं, लेकिन यहां जिन डॉक्टर से उनका इलाज चल रहा था, उन्हें हमीदिया भेज दिया गया. ऐसे में यह भी काफी परेशान हुईं. फातिमा का कहना था कि जब अस्पताल की शिफ्टिंग इन दिनों में होनी थी तो ये दिनांक चेकअप के लिए नहीं देनी चाहिए थी.

मरीज हुए परेशान

Bhopal Hamidia Hospital निर्माण कार्य के चलते गिरी फॉल्स सीलिंग, नहीं था कोई मरीज


सुल्तानिया की जगह हमीदिया भेजने के थे निर्देश:भोपाल सीएमएचओ डॉ प्रभाकर तिवारी ने इस बारे में बताया कि सुल्तानिया अस्पताल में ग्रामीण अंचलों से भी लोग भर्ती होने आते हैं, लेकिन वहां के स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों को यह निर्देश पहले से ही देकर रखे थे कि कोई भी मरीज को सुल्तानिया की जगह हमीदिया ही रेफर किया जाए ,और ऐसा ही किया गया । वह खुद भी इसकी मॉनिटरिंग करते रहे।

हमीदिया की नई बिल्डिंग में यह सुविधाएं:हमीदिया के बी ब्लॉक में शिफ्ट हुए सुल्तानिया अस्पताल के लिए जो सुविधाएं दी गई है, उसमें ग्राउंड फ्लोर पर ओपीडी की व्यवस्था है. जबकि फर्स्ट फ्लोर पर डिलीवरी और ओटी महिलाओं के लिये है. यहां 2 लिफ्ट लगाई है. इसके साथ ही सुल्तानिया अस्पताल में संचालित चार ओटी में से तीन हमीदिया में ट्रांसफर हैं, तो 10 कंसलटेंट के साथ ही 42 पीजी डॉक्टरों की ड्यूटी भी हमीदिया की नई बिल्डिंग में लगाई गई है.

हफ्ते भर और चलेगा काम: सुल्तानिया अस्पताल के अधीक्षक विजय नंदमेर के अनुसार अभी सुल्तानिया में सप्ताह भर तक और काम चलेगा. यहां एक ओटी भी संचालित रहेगी. जबकि अधिकतर डॉक्टर और नर्स सुल्तानिया में इलाज दे रहे हैं. यहां जो भर्ती मरीज हैं, उनकी देखरेख की व्यवस्था भी पर्याप्त है. सप्ताह भर बाद पूरी तरह से सुल्तानिया अस्पताल हमीदिया में शिफ्ट हो जाएगा. जबकि आज से ही कोई भी नए मरीज की भर्ती सुल्तानिया में ना करके हमीदिया में ही की जा रही है.(Sultania shift in B block of Hamidia Hospital) (Bhopal Hospital News) (Bhopal Hamidia Hospital) (Bhopal Sultania Hospital)

ABOUT THE AUTHOR

...view details