भोपाल। राजधानी भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र में एक युवक ने पारिवारिक विवाद के बाद सुसाइड कर लिया. मृतक के भाई अभिषेक ने पुलिस को फोन कर उसकी सुसाइड की सूचना दी. दरअसल इस पूरे मामले में मृतक शुभम जिसने आत्महत्या की. वह शराब पीने का आदी था और जिद्दी स्वभाव का था. घर वालों की बात सुनता नहीं था. कई बार घरवालों के मना करने के बाद भी वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था.
परिवार से विवाद, युवक ने कर लिया सुसाइड:कमला नगर थाने के थाना प्रभारी अनिल बाजपेई ने बताया कि "थाना क्षेत्र में युवक एक निजी कम्पनी में काम करता था और अपने परिवार के साथ कमला नगर थाने क्षेत्र में रहता था. बीती रात उसका उसके घर वालों से शराब पीने को लेकर विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर घरवालों से नाराज होकर उसने अपने घर के पास सुसाइड कर लिया. परिवार वालों की डांट के बाद उसने गुस्से में यह कदम उठाया. उसके बड़े भाई अभिषेक ने इस पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है."