भोपाल।राजधानी के रातीबड़ थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना जिसमें मासूम बच्चों को कोल्डड्रिंक में जहर पिलाने के बाद दंपति ने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले मामले में पुलिस हर पहलू से पूरे मामले की जांच कर रही है. इस पूरे मामले में पुलिस ने एक आरोपी को जयपुर से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने अपना बैंक खाता सायबर जालसाजों को कमीशन पर उपलब्ध कराया था, एसआईटी ने आरोपी को न्यायलय में पेश कर उसे तीन दिन की रिमांड पर लिया है.
क्या है मामला:भोपाल पुलिस के पुलिस उपायुक्त जोन 1 साई कृष्णा ने बताया कि "रातीबड़ थाना अंतर्गत घटित हुई घटना जिसमें तिरुपति शिव विहार कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहने वाले भूपेंद्र कुमार विश्वकर्मा और उनकी पत्नी ने दो बेटों के साथ आत्यहत्या कर ली थी. इस पूरे मामले में जांच के लिए एसआईटी गठित की थी जो कि केस की जांच कर रही है. जांच में पुलिस को एक बैंक खाता, जिसमें भूपेन्द्र द्वारा पैसे भेजे गए थे और वह खाता जयपुर का होना पाया गया. उसके बाद पुलिस की टीम आरोपी की तलाश में जयपुर भेजी गई थी, जहां से एक व्यक्ति मोहम्मद खलील जिसका वह खाता था उसको हिरासत में लिया गया है. भोपाल न्यायालय में पेश करने के बाद उसे पूछताछ के लिए तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है."