मध्य प्रदेश

madhya pradesh

Bhopal Suicide Case: पैसों की वसूली के दबाव में बुजुर्ग ने खाया था जहर, सुसाइड नोट में तीन नाम किये मेन्शन, एक सूदखोर दबोचा

By

Published : Nov 29, 2021, 10:50 AM IST

भोपाल में बुजुर्ग की आत्महत्या मामले (Bhopal Suicide Case)में पुलिस को सुसाइड नोट मिला है. इसके आधार पर पुलिस ने एक सूदखोर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य दो आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. सुसाइड नोट में बुजुर्ग ने तीन लोगों का जिक्र किया था.

Chhola Mandir Police station
छोला मंदिर थाना

भोपाल।राजधानी के छोला मंदिर थाना (Chhola Mandir Police station) क्षेत्र में विगत 5 नवंबर को 60 वर्षीय मेवा लाल यादव ने जहर खा लिया था. हमीदिया अस्पताल (hamidia hospital) में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी. पुलिस को उनके पास से मिले सुसाइड नोट के आधार पर तीन लोगों को आरोपी बनाया है. इनमें से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है.

पैसे के तगादे के चलते खाया था जहर
राजधानी भोपाल में पैसों की वसूली से परेशान एक ही परिवार के चार लोगों की मौत के बाद एक 60 वर्षीय बुजुर्ग मेवा लाल यादव ने 5 नवंबर को जहरीला (Bhopal suicide case) पदार्थ खा लिया था. इलाज के दौरान भोपाल की हमीदिया अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई थी. पुलिस को उनके बिस्तर के नीचे से सुसाइड नोट मिला. इसके आधार पर छोला पुलिस ने तीन लोगों को आरोपी बनाया है.

यूपी के रहने वाले थे मेवालाल
छोला मंदिर पुलिस के अनुसार 60 वर्षीय मेवालाल यादव उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. वह शिव नगर फेज-3 में रहते थे. वे वहीं पर इलेक्ट्रिक की दुकान के साथ-साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करते थे. मेवालाल यादव ने 5 नवंबर को जहर खा लिया था. मौत से पहले उन्होंने अपने बेड के नीचे एक सुसाइड नोट छोड़ा था. इसमें उन्होंने राहुल खटीक, अर्जुन मीणा और अर्जुन के बेटे गिरधारी को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया था.

डेढ़ साल से किराया नहीं दे पाया था बुजुर्ग
छोला मंदिर पुलिस ने धारा 306, 34 (आत्महत्या के लिये उकसाने) के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि अर्जुन मीणा के मकान में मेवालाल किराए पर रहता था. लगभग डेढ़ साल से मेवा लाल ने अर्जुन मीणा को किराया नहीं दे पाए थे. इसको लेकर अर्जुन मीणा और उसका बेटा गिरधारी मेवालाल को प्रताड़ित कर रहे थे.

Bhopal Suicide Case: जेल गई सूदखोरों की गैंग, गाली-गलौज से तंग आकर परिवार के 4 सदस्यों ने कर लिया था सुसाइड

वहीं दूसरी ओर राहुल खटीक प्रॉपर्टी डीलिंग (property dealing in bhopal) का काम करता है. उसे भी मेवा लाल यादव से लगभग 3 लाख रुपये लेने थे. जिसके चलते राहुल खटीक भी लगातार मेवालाल पर दबाव बना रहा था. इस पूरे मामले में रविवार देर रात राहुल खटीक की गिरफ्तारी हो गई है. बाकी दो आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details