भोपाल।राजधानी के छोला मंदिर थाना (Chhola Mandir Police station) क्षेत्र में विगत 5 नवंबर को 60 वर्षीय मेवा लाल यादव ने जहर खा लिया था. हमीदिया अस्पताल (hamidia hospital) में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी. पुलिस को उनके पास से मिले सुसाइड नोट के आधार पर तीन लोगों को आरोपी बनाया है. इनमें से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है.
पैसे के तगादे के चलते खाया था जहर
राजधानी भोपाल में पैसों की वसूली से परेशान एक ही परिवार के चार लोगों की मौत के बाद एक 60 वर्षीय बुजुर्ग मेवा लाल यादव ने 5 नवंबर को जहरीला (Bhopal suicide case) पदार्थ खा लिया था. इलाज के दौरान भोपाल की हमीदिया अस्पताल में उनकी मृत्यु हो गई थी. पुलिस को उनके बिस्तर के नीचे से सुसाइड नोट मिला. इसके आधार पर छोला पुलिस ने तीन लोगों को आरोपी बनाया है.
यूपी के रहने वाले थे मेवालाल
छोला मंदिर पुलिस के अनुसार 60 वर्षीय मेवालाल यादव उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. वह शिव नगर फेज-3 में रहते थे. वे वहीं पर इलेक्ट्रिक की दुकान के साथ-साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करते थे. मेवालाल यादव ने 5 नवंबर को जहर खा लिया था. मौत से पहले उन्होंने अपने बेड के नीचे एक सुसाइड नोट छोड़ा था. इसमें उन्होंने राहुल खटीक, अर्जुन मीणा और अर्जुन के बेटे गिरधारी को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया था.