मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हत्या या आत्महत्या! भोपाल में महिला की संदिग्ध हालत में मौत, ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज

भोपाल के बाणगंगा इलाके में नवविवाहिता ने 2 दिन पहले सुसाइड कर लिया था. मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है. फिलहाल मामला हत्या और आत्महत्या के बीच झूल रहा है, पुलिस का दावा है कि महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस बड़ा खुलासा करेगी.

Bhopal TT Nagar police station area
भोपाल टीटी नगर थाना क्षेत्र

By

Published : Apr 27, 2023, 6:54 PM IST

भोपाल।शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र में दो दिन पहले नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी. मृतक लड़की के ससुराल पक्ष के लोग इसे जहां सुसाइड बता रहे थे वहीं मायका पक्ष इसे दहेज के लिए हत्या बता रहा है. मामले में टीटी नगर पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर जांच पड़ताल की. मृतका के पति, सास और ननद के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज किया है. पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है तब जाकर इस मामले से पर्दा उठ पाएगा कि यह हत्या का मामला था या आत्महत्या का. फिलहाल पुलिस पति को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.

पिछले साल हुई शादी:दरअसल, पिछले साल मार्च महीने में लड़की की शादी हुई थी. आरोप है कि शादी के कुछ ही दिनों के बाद ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए परेशान करने लगे. लड़की के पिता ने इस मामले में उसकी हत्या की आशंका जताई थी. टीटी नगर थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी ने बताया कि " हबीबगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली लड़की की शादी पिछले साल मार्च के महीने में बाणगंगा निवासी राहुल साल्वे के साथ हुई थी. राहुल फर्नीचर का काम करता है और शादी के समय लड़की वाले ने अपनी हैसियत के हिसाब से दहेज का सभी सामान दिया था."

ससुराल वाले कर थे प्रताड़ित: थाना प्रभारी ने बताया कि "शादी के बाद जब वह ससुराल आई तो कुछ समय तक तो सब सही चला, लेकिन थोड़े दिनों के बाद ही उसे ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. उसका पति, सास और ननद दहेज लाने के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. उसे मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी जा रही थी. इन सबसे मृतका काफी परेशान थी और अब मौत की खबर आई. हालांकि ससुराल पक्ष इसे सुसाइड ही कह रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था. एसीपी ने जब मायके पक्ष के लोगों के बयान लिए तो उन्होंने बताया कि उनकी बेटी को ससुराल में दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. इन बयानों के आधार पर ही तीनों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है."

कुछ खबर यहां पढ़ें

हत्या या फिर आत्महत्या!:मायके वालों ने उनकी लड़की की हत्या का आरोप ससुराल पक्ष पर लगाया है. उनका कहना है कि नवविवाहिता की मौत की सूचना पर जब वो उनके घर पहुंचे तो देखा कि वह बिस्तर पर बेसुध पड़ी थी. उसके गले में बारीक तारनुमा चीज के निशान थे. उसके पति ने बताया कि उसने सुसाइड कर लिया है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर इस बात का खुलासा हो जाएगा कि मृतका ने खुदकुशी की या उसकी हत्या की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details