भोपाल।गुरुवार को रातीबड़ थाना इलाके में विश्वकर्मा दंपत्ति ने अपने बच्चों को मौत देने के बाद खुदकुशी कर ली. ये घटना जिसने सुनी है वो हतप्रभ रह गया है. राजनीतिक दलों की ओर से इस ह्रदय विदारक घटना को लेकर प्रतिक्रिया नहीं है. लेकिन आम तौर पर ऐसे संवेदनशील विषयों पर बोलने वाली पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती चुप नहीं रहीं. उन्होंने इस घटना के जरिए पहले समाज और फिर व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उसे कटघरे में खड़ा किया है. उमा भारती ने ट्वीट कर कहा है कि, ''भोपाल में विश्वकर्मा दंपत्ति ने अपने दोनों बच्चों को मारकर आत्महत्या कर ली. ये स्थिति बन जाना बहुत ही दुखद है. यह पूरे समाज के लिए कलंक और हमारी व्यवस्था के लिए शर्मनाक है. कोई परिवार असहाय होकर स्वयं को नष्ट कर ले. सारी दुनिया और सारी व्यवस्था किस काम की." उमा भारती ने इस घटना पर अपना शोक और श्रध्दांजलि व्यक्त की.
नरोत्तम बोले SIT गठित:पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती संभवत गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बाद पहली नेता हैं जिन्होंने इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है.वहीं, इस मामले पर सबसे पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान आया था. उन्होंने कहा कि, ''इस मामले में एसआईटी गठित कर दी गई है. इसके जरिए इस पूरे मामले की जांच की जाएगी.'' मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, ''इस मामले में केन्द्र सरकार को भी चिट्ठी लिखी जाएगी कि ऐसे लोन एप को बंद किया जाए.''