मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal: जज़्बे और जज़्बात की तस्वीर! वर्दी वाला पिता हैं तो क्या, बेटे को पढ़ाना भी जरूरी है - Son studies on roadside bench

ड्यूटी बस इतनी नहीं कि वो सड़क पर जाम होते ट्रैफिक को संभाले. एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी का एक दूसरा छोर भी होता है. कानून की हिफाज़त करने वाली खाकी में होता है एक पिता का दिल भी. ये तस्वीर उस पिता की है. ड्यूटी के बीच ड्यूटी की तस्वीर. बाकी ड्यूटी बदल भी सकती है. लेकिन इस तस्वीर में जो ड्यूटी है वो नहीं बदल सकते सूबेदार देव नारायण पाण्डे.

Bhopal Subedar of traffic police
बेटे को पढ़ाना भी जरूरी है सूबेदार देवनारायण पाण्डे

By

Published : Apr 6, 2023, 5:00 PM IST

Updated : Apr 6, 2023, 7:56 PM IST

बेटे को पढ़ाना भी जरूरी है सूबेदार देवनारायण पाण्डे

भोपाल।कहानी क्या है...गौर से देखिए इस तस्वीर को...तस्वीर खुद बयानी कर गई है. बच्चा इतने इत्मीनान के साथ किसकी गोदी में सो पाता है. भला...कौन है जिसके बगलगीर होकर तसल्ली से पढ़ पाता है. ठीक समझ रहे हैं आप. खाकी वर्दी में बैठे सूबेदार देवनारायण पाण्डे हैं. और बगल में बैठा उनका बेटा है. जैसे पुलिस की ड्यूटी का की तय वक्त नहीं, बिल्कुल वैसे ही पिता की ड्यूटी भी किसी तय समय की नहीं होती. तो सूबेदार साहब को जब मौका मिला तब जिम्मेदारी के अंदाज़ में ये रास्ता निकाल लिया. तो क्या हुआ कि ट्रैफिक की जिम्मेदारी में सड़क किनारे ही खुल गया बेटे का बस्ता. तो क्या हुआ कि सड़क किनारे सुस्ताने रखी गई बैंच पर ही बेटे को पढ़ाने बैठ गए सूबेदार साहब.

बेटे को पढ़ाना भी जरूरी है सूबेदार देवनारायण पाण्डे

बेटा भी पिता के साथ इत्मीनान से बैठा :स्कूल यूनिफार्म में पिता के साथ बैंच पर बैठा बेटा भी इत्मीनान में है कि पिता के साथ गुजारने वक्त तो मिला. पुलिस के साथ पिता की भी ड्यूटी. पुलिस जैसी मुश्किल नौकरियों में अक्सर ये कहा जाता है कि पिता की बच्चों से मुलाकात नहीं होती. लेकिन रास्ता निकाला जाता है. रास्ते पर बनाया गया ये वही रास्ता है कि कैसे ड्यूटी करते हुए भी दूसरी जरूरी ड्यूटी निभा ली जाए. इस एक तस्वीर में जज्बात भी हैं. जज़्बा भी. और वो कंधे भी, जिन पर कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी भी है. और बेटे की ख्वाहिशें भी.

ये खबरें भी पढ़ें..

सड़क किनारे बैंच पर बेटे की पढ़ाई :भोपाल के पॉलीटेक्निक इलाके में ड्यूटी पर तैनात सूबेदार सूबेदार देव नारायण पाण्डे की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है. तस्वीर में वो अपने बेटे अथर्व के साथ दिखाई दे रहे हैं. जो रीजनल स्कूल में दूसरी कक्षा का छात्र बताया जा रहा है. चूंकि स्कूल से आज जल्दी छूट गया से पिता ने रोड किनारे बैंच पर बेटे का बस्ता खुलवा लिया. खाकी की ड्यूटी तो है ही लेकिन बेटे के लिए तो पिता हमेशा ड्यूटी पर तैनात है. भोपाल के पॉलीटेक्निक इलाके में ड्यूटी पर तैनात सूबेदार देव नारायण पाण्डे की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है. तस्वीर में वो अपने बेटे अथर्व के साथ दिखाई दे रहे हैं.

Last Updated : Apr 6, 2023, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details