भोपाल।एनएचएम पेपर लीक होने के बाद भोपाल के कॉलेजों में भी खासा हंगामा हुआ. भोपाल के सैम कॉलेज के बाहर बड़ी संख्या में एग्जाम देने पहुंचे छात्रों ने नारेबाजी की. मंगलवार दोपहर बाद इनका पेपर होना था, लेकिन एग्जाम निरस्त होने की खबर इन्हें जैसे ही लगी, उन्होंने जमकर हंगामा किया. नितेश नाम के छात्र ने बताया कि उन्होंने पूरी एग्जाम की तैयारी कर ली थी. लेकिन एन समय पर एग्जाम निरस्त किया गया. ऐसे में जिन्होंने यह पेपर लीक किया है, उनकी गलती का खामियाजा हम जैसे छात्रों को क्यों भुगतना पड़ रहा है.
एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन :नारेबाजी कर रहे छात्रों ने कहा कि हम तो पूरी तैयारी के साथ आए थे. वहीं, एनएसयूआई भी इन छात्रों के समर्थन में आ गया और उसने इस पूरे मामले को लेकर एनएचएम के बाहर नारेबाजी की. साथ ही उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. एनएसयूआई के रवि परमार का कहना था कि जिस तरह से यह पूरा का पूरा पेपर लीक का मामला हुआ है, इसमें कहीं ना कहीं अधिकारियों की मिलीभगत सामने आ सकती है. ऐसे में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि जो छात्र यहां आए हैं, वह अपना पैसा खर्च करके एग्जाम देने आए थे. इस मामले को लेकर छात्रों में खासा रोष नजर आ रहा है.