भोपाल।राजधानी भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच विवाद का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में दो अलग-अलग डिपार्टमेंट के छात्रों ने एक दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. जानकारी के अनुसार, कुछ छात्रों ने माखनलाल विश्वविद्यालय के रातीबड़ स्थित परिसर में पहुंचकर हंगामा किया और दरवाजे के बाहर तोड़फोड़ करने लगे. इसके बाद जैसे ही शोर-शराबा हुआ तो हॉस्टल प्रबंधन के कुछ लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस के पहुंचने से पहले ही छात्र वहां से भाग गए.
लड़की को लेकर हुआ विवाद: बताया जा रहा है कि मामला फर्स्ट ईयर और फाइनल ईयर के छात्रों के बीच किसी छात्रा को लेकर हुआ है. छात्रा को लेकर पहले तो दोनों पक्षों के छात्रों के बीच कैंटीन में बहस हुई, लेकिन मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के छात्र हॉस्टल पहुंचे और खासा हंगामा शुरू हो गया. जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें छात्र लात घूसे चलाते हुए नजर आ रहे हैं. एक दूसरे के लिए अपशब्दों का उपयोग करते हुए भी सुनाई दे रहे हैं.