मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal में कॉलेज बना अखाड़ा! माखनलाल यूनिवर्सिटी के छात्र आपस में भिड़े, हॉस्टल में की तोड़फोड़, वीडियो वायरल - bhopal latest news

भोपाल के माखनलाल पत्रकारिता विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला फिर सामने आ गया है. रातीबड़ स्थित माखनलाल विश्वविद्यालय के हॉस्टल में छात्रों के 2 ग्रुप के बीच लड़की को लेकर विवाद हो गया. फिर क्या था, दोनों पक्षों ने एक दूसरे के साथ मारपीट करते हुए हॉस्टल में तोड़फोड़ कर दी. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. विवि प्रबंधन ने जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है.

Vandalism in Makhanlal Journalism University
माखनलाल पत्रकारिता विवि में आपस में भिड़े छात्र

By

Published : Apr 1, 2023, 9:56 PM IST

Updated : Apr 1, 2023, 10:13 PM IST

माखनलाल पत्रकारिता विवि के छात्र आपस में भिड़े

भोपाल।राजधानी भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच विवाद का मामला सामने आया है. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस मामले में दो अलग-अलग डिपार्टमेंट के छात्रों ने एक दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाए हैं. जानकारी के अनुसार, कुछ छात्रों ने माखनलाल विश्वविद्यालय के रातीबड़ स्थित परिसर में पहुंचकर हंगामा किया और दरवाजे के बाहर तोड़फोड़ करने लगे. इसके बाद जैसे ही शोर-शराबा हुआ तो हॉस्टल प्रबंधन के कुछ लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस के पहुंचने से पहले ही छात्र वहां से भाग गए.

लड़की को लेकर हुआ विवाद: बताया जा रहा है कि मामला फर्स्ट ईयर और फाइनल ईयर के छात्रों के बीच किसी छात्रा को लेकर हुआ है. छात्रा को लेकर पहले तो दोनों पक्षों के छात्रों के बीच कैंटीन में बहस हुई, लेकिन मामला इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के छात्र हॉस्टल पहुंचे और खासा हंगामा शुरू हो गया. जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें छात्र लात घूसे चलाते हुए नजर आ रहे हैं. एक दूसरे के लिए अपशब्दों का उपयोग करते हुए भी सुनाई दे रहे हैं.

Also Read:संबंधित इन खबरों पर भी डालें एक नजर

जांच के लिए 3 सदस्यीय कमेटी का गठन:इस मामले में यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने जांच कमेटी बैठाई है. प्रबंधन के पदाधिकारियों के अनुसार 2 छात्रों के बीच झगड़े की सूचना मिली थी, जिसके बाद प्रबंधन के अधिकारी वहां पहुंचे और झगड़े को शांत कराने की कोशिश की. लेकिन उसके बाद भी छात्र सुनने को तैयार नहीं हुए, जिसके चलते उन्हें पुलिस बुलानी पड़ी. लेकिन पुलिस के आते ही छात्र वहां से भाग गए. फिलहाल कमेटी जांच करेगी और उसके बाद ही तथ्यों तक पहुंचा जाएगा.

Last Updated : Apr 1, 2023, 10:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details