भोपाल।राजधानी के न्यू सुभाष नगर निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर शरीफ उर रहमान की अमेरिका के लुईस शहर में कोल जे मिलर नाम के बदमाश ने गोली मारकर हत्या कर दी. यह हत्या 31 मार्च की रात की गई. सुबह चार बजे परिजनों को पता चला कि उनके बेटे की हत्या की गई है. परिजनों ने भारत सरकार और यूएसए सरकार से मांग की है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.
आरोपी है आदतन अपराधी
बता दें कि शरीफ उर रहमान छह वर्ष पूर्व सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पढ़ाई कर नौकरी करने अमेरिका के शहर गये थे. तभी से वह अमेरिका में ही थे और वहीं नौकरी कर रहे थे. चार दिन पूर्व 31 मार्च की रात सुबह चार बजे फोन आया कि शरीफ की अमेरिका निवासी बदमाश कोल जे मिलर ने गोली मारकर हत्या कर दी है. उसके बाद परिवार गमगीन हो गया.
परिजनों ने सीएम से लगाई गुहार
हत्या की खबर सुनने के बाद परिजनों ने अमेरिका जाने की प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से गुहार लगाई. वहीं परिजनों ने भोपाल कलेक्टर से भी गुहार लगाई. परंतु कोरोना महामारी के चलते अमेरिका जाने कि उन्हें इजाजत नहीं मिल सकी. आखिरकार तीन दिन बाद मृतक शरीफ उर रहमान को सुपुर्द ए खाक किया गया.