भोपाल।बदमाश ने एक दुकानदार पर महज इसलिए हमला कर दिया कि उसने दुकान से पेटिस नहीं दी. बदमाश ने चाकू से दुकानदार के पेट, हाथ और सिर में गंभीर चोट आई हैं. दुकानदार को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. घटना के बाद से वह फरार है. उसकी तलाश की जा रही है. थाने के उपनिरीक्षक रमेश सिंह ने बताया कि मनीष राज ओटवानी पिता राजकुमार ओटवानी (35) एफ-3 लोटस कॉम्प्लेक्स टीला जमालपुरा में रहते हैं. वे रेजीमेंट रोड पर राजू प्रोवीजन नाम से दुकान का संचालन करते हैं.
चाकू लहरते हुए भादा हमलावर :दुकान में पेटिस समेत अन्य सामान वह बेचते हैं. गुरुवार रात करीब पौने 11 बजे वह दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे. इसी बीच इलाके का बदमाश अमन उर्फ सरदार उसकी दुकान पर पहुंचा उसने मनीष राज से पेटीस की मांग की. मनीष ने बताया कि पेटीस नहीं है. इस पर आरोपी ने उसके साथ गालीगलौच शुरू कर दी. मनीष ने गालीगलौज न करने की बात कही तो आरोपी भड़क गया और छुरी निकालकर हमला कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी इलाके में चाकू लहराते हुए निकला.