Bhopal Crime News: दुकानदार ने की 5 साल की बच्ची से अश्लील हरकत, गिरफ्तार - बच्ची चिल्लाई तो मां ने बचाया
राजधानी में फिर शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. कोलार थाना क्षेत्र में 5 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया. आरोपी बच्ची के घर के पास ही दुकान चलाता है. आरोपी बच्ची के साथ अश्लील हरकतें कर रहा था कि इसी दौरान मां की नजर पड़ गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दुकानदार ने की 5 साल की बच्ची से अश्लील हरकत
By
Published : Apr 4, 2023, 4:22 PM IST
भोपाल।भोपाल के कोलार थाने की उपनिरीक्षक लक्ष्मी ने बताया कि 5 साल की मासूम बच्ची परिवार के साथ एक मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में रहती है. वह स्कूल नहीं जाती है. उसके घर के पास ही एक हेयर सैलून है. उसका संचालन करने वाला एक युवक जोकि लगभग 29 साल का है. वह काफी दिनों से जब बच्ची खेलने के लिए नीचे जाती तो पहले उसे खिलाता था. सोमवार को रोज की तरह बच्ची घर के नीचे खेल रही थी. उसी समय आरोपी अशोक सराठे उसके पास पहुंचा और उसे पकड़ कर बिल्डिंग में ऊपर जाने वाली सीढ़ियों के नीचे की और ले गया.
बच्ची चिल्लाई तो मां ने बचाया :आरोपी उसके साथ गलत काम करने लगा. जब बच्ची चिल्लाने लगी तो ऊपर खड़ी मां ने उसकी आवाज पहचान ली और दौड़ती हुई नीचे आई. उसके चिल्लाने पर आरोपी मौके से बच्ची को छोड़कर भाग गया. उसके बाद मां ने पहले बच्ची को सम्हाला और उसे लेकर थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376, 376 एबी के साथ पॉस्को एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी कर ली है. जल्द ही आरोपी को न्यायलय में प्रस्तुत किया जाएगा.
शादी का झांसा देकर शोषण :मूलतः सीहोर की रहने वाली युवती भोपाल में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है. उसने अपने प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म मामला दर्ज कराया है. युवक ने एक बार शारिरीक संबंध बनाने के बाद उसे शादी का झांसा देकर कई बार रेप किया. भोपाल के बजरिया थाने के थाना प्रभारी अनिल मौर्य ने बताया कि 29 साल की युवती एक निजी स्कूल में शिक्षिका है. उसकी पहचान 2014 में सुनील मालवीय से हुई. दोनों की पहचान जल्द ही दोस्ती में बदल गई और फिर जल्दी ही उन दोनों का प्रेम-प्रसंग हो गया. साल 2019 में सुनील ने उसके साथ संबंध बनाए. जब युवती को पता चला कि सुनील किसी और युवती से शादी करने की तैयारी कर रहा है तो उसने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने सुनील के खिलाफ धारा 376 376 (2)एन और धारा 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है. आरोपी फरार है.
किशोरी ने सुसाइड किया :भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र के साईंबाबा नगर में 15 साल की नाबालिग ने मोबाइल को लेकर मां की डांट के बाद सुसाइड कर लिया. हबीबगंज थाना प्रभारी मनीष राज भदोरिया ने बताया कि किशोरी यहां सर्वेंट क्वार्टर में परिवार के साथ रहती ती. परिवार में पत्नी के अलावा बड़ा बेटा और दो बेटियां हैं. 30 मार्च को परिवार के लोग नवरात्रि का भंडारे में चले गए. उस समय वह मोबाइल पर गेम खेल रही थी. उसने भंडारे में जाने से मना कर दिया. इससे नाराज होकर उसकी मां ने उससे मोबाइल छुड़ा लिया था.