भोपाल।वॉलीबॉल की तरह खेला जाने वाला शूटिंग बॉल खेल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भोपाल में जुटने वाले हैं. महिला पुरुष दोनों ही वर्ग के खिलाड़ी 29 और 30 अक्टूबर को खेली जा रही अखिल भारतीय प्रतियोगिता में भोपाल में शिरकत करेंगे. इसको लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है. आयोजकों के अनुसार पहली बार एक लाख का इनाम विजेता टीम पर रखा गया है. इस खेल की पूरी जानकारी प्रेस कांफ्रेंस कर आयोजकों ने दी.(bhopal shooting ball game)
शूटिंग बॉल खेल का भोपाल में आयोजन:अखिल भारतीय शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का आयोजन भोपाल में होने जा रहा है. 29 और 30 अक्टूबर को होने जा रहे इस टूर्नामेंट में देश भर से 12 टीमें भाग लेंगी. इस प्रतियोगिता को स्वर्गीय कैलाश जोशी गोल्ड कप का नाम दिया गया है. प्रतियोगिता के आयोजक दीपक जोशी ने बताया कि, देश में पहली बार शूटिंग बॉल के इतिहास में एक लाख का नकद इनाम विजेता टीम को दिया जाएगा, जबकि महिला टीम को 50 हजार की राशि से नवाजा जाएगा. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और विक्रम अवार्ड प्राप्त खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को 11- 11 हजार की राशि से भी सम्मानित किया जाएगा. (bhopal 12 states team play shooting game)