मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में जुटेंगे Shooting Ball के खिलाड़ी, 12 राज्यों की टीम इस खेल में ले रही हिस्सा

भोपाल में शूटिंग बॉल खेल का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. आयोजकों के अनुसार पहली बार एक लाख का इनाम विजेता टीम पर रखा गया है. इस खेल की पूरी जानकारी प्रेस कांफ्रेंस कर आयोजक ने दी. इसमें 12 राज्यों की टीम हिस्सा लेगी. (bhopal shooting ball game) (bhopal 12 states team play shooting game)

bhopal shooting ball game
भोपाल शूटिंग बॉल गेम

By

Published : Oct 27, 2022, 7:21 PM IST

भोपाल।वॉलीबॉल की तरह खेला जाने वाला शूटिंग बॉल खेल के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भोपाल में जुटने वाले हैं. महिला पुरुष दोनों ही वर्ग के खिलाड़ी 29 और 30 अक्टूबर को खेली जा रही अखिल भारतीय प्रतियोगिता में भोपाल में शिरकत करेंगे. इसको लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है. आयोजकों के अनुसार पहली बार एक लाख का इनाम विजेता टीम पर रखा गया है. इस खेल की पूरी जानकारी प्रेस कांफ्रेंस कर आयोजकों ने दी.(bhopal shooting ball game)

भोपाल 12 राज्यों की टीम शूटिंग खेल खेलेगी

शूटिंग बॉल खेल का भोपाल में आयोजन:अखिल भारतीय शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का आयोजन भोपाल में होने जा रहा है. 29 और 30 अक्टूबर को होने जा रहे इस टूर्नामेंट में देश भर से 12 टीमें भाग लेंगी. इस प्रतियोगिता को स्वर्गीय कैलाश जोशी गोल्ड कप का नाम दिया गया है. प्रतियोगिता के आयोजक दीपक जोशी ने बताया कि, देश में पहली बार शूटिंग बॉल के इतिहास में एक लाख का नकद इनाम विजेता टीम को दिया जाएगा, जबकि महिला टीम को 50 हजार की राशि से नवाजा जाएगा. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और विक्रम अवार्ड प्राप्त खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को 11- 11 हजार की राशि से भी सम्मानित किया जाएगा. (bhopal 12 states team play shooting game)

खेलो इंडिया खेलो के तहत राज्य स्तरीय शूटिंग बॉल प्रतियोगिता की तैयारी शुरू

12 राज्यों की टीम इस खेल में ले रही हिस्सा:कार्यक्रम के आयोजक सचिव सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि, जिन 12 राज्यों से सहमति मिली है उसमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार ,आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश के साथ हिमाचल प्रदेश की टीम शामिल होगी. यह प्रतियोगिता लीग कम नॉकआउट आधार पर खेली जा रही है. जो टीम लीग में जीतेगी वो प्रतियोगिता सेमीफाइनल व फाइनल खेलेगी. यह आयोजन भोपाल के इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल मिसरोद में किया जाएगा, जहां पर खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था भी की गई है. (shooting ball players gather in bhopal)

ABOUT THE AUTHOR

...view details