भोपाल। प्रदेश सरकार खनिज की वसूली के लिए लंबित 150 करोड़ का ब्याज माफ करेगी. आज होने वाली मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा. कैबिनेट में 2003 में क्षतिग्रस्त हुए हेलिकॉप्टर को 2.57 करोड़ रुपए में बेचा जाएगा. इसे भोपाल की कंपनी एफए इंटरप्राइसेस ने टेंडर प्रक्रिया के बाद खरीदा है. कैबिनेट में करीब आधा दर्जन प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी.
150 करोड़ रुपए होंगे माफ
कैबिनेट की बैठक में खनिल साधन विभाग का समाधान योजना के तहत 150 करोड़ के ब्याज माफी का प्रस्ताव लाया जाएगा. यह राशि सालों से लंबित पड़ी हुई है. दरअसल खनिज राजस्व पर करीब 60 करोड़ रुपए बकाया है, जिस पर ब्याज ही बढ़कर 150 करोड़ से ज्यादा का हो गया है. बताया जाता है कि 1960-61 से 2009-10 तक खनिज राजस्व 29 करोड़ 18 लाख रुपए बकाया है, जिस पर ब्याज 116 करोड़ रुपए बकाया हैं. इसके बाद के सालों में बकाया राजस्व 30 करोड़ पर ब्याज 34.66 करोड रुपए है. राज्य सरकार ने राजस्व वसूली के लिए समाधान योजना लागू करने के निर्देश दिए हैं. इसके तहत बकाया ब्याज राशि पर पूरी छूट दी जाएगी.
Bhopal Shivraj Cabinet Meeting शिवराज कैबिनेट की बैठक निरस्त, मुख्यमंत्री कर रहे बाढ़ और बारिश को लेकर मत्रियों के साथ समीक्षा
Bhopal Shivraj Cabinet Meeting ढाई करोड़ में बिकेगा एमपी का हेलीकॉप्टर, 150 करोड़ होंगे माफ - MP helicopter will be sold
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है. कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर सीएम चर्चा करेंगे. वहीं आज सीएम दिल्ली दौरे पर भी जाएंगे. जहां वे राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे.Bhopal Shivraj Cabinet Meeting,Chief Minister Shivraj Singh Chouhan
कैबिनेट की बैठक में योग आयोग गठित करने का अनुसमर्थन का प्रस्ताव आएगा.
विकासखंड स्तर पर कम्प्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति करने के संबंध में प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा.
ढाई करोड़ में बेचा जाएगा हेलीकॉप्टर
कैबिनेट की बैठक में 2003 में क्षतिग्रस्त हुए हेलीकॉप्टर बेल 430 को 2.57 करोड़ में बेचने जाने के प्रस्ताव पर कैबिनेट में चर्चा होगी. हेलीकॉप्टर को बेचे जाने के लिए मई 2022 में सातवीं बार टेंडर निकाला गया था, इसमें भोपाल की कंपनी एफए इंटरप्राइजेस ने इसे 2.57 करोड़ रुपए में खरीदने का प्रस्ताव दिया था. जिस पर विमानन विभाग की अनुशंसा के बाद वित्त विभाग भी अपनी सहमति जता चुका है. अब इस पर कैबिनेट में विचार विमर्श किया जाएगा.
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दिल्ली दौरे पर जाएंगे. जहां वे राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्म और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे.Bhopal Shivraj Cabinet Meeting, Chief Minister Shivraj Singh Chouhan