भोपाल। महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस मिलकर सरकार बनाने जा रही है. कल शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. ये पहली बार होने जा रहा है जब ठाकरे परिवार का कोई सदस्य महाराष्ट्र का सीएम बनेगा. उद्धव ठाकरे के सीएम बनने के ऐलान के बाद से ही शिवसैनिकों में जश्न का माहौल है.
भोपाल में शिवसैनिकों का जश्न, कल उद्धव ठाकरे लेंगे महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ - शिवसैनिकों में जश्न का माहौल
उद्धव ठाकरे के महाराष्ट्र के सीएम बनने के ऐलान के बाद से ही शिवसैनिकों में जश्न का माहौल देखा जा रहा है. कल शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे.
भोपाल में शिवसैनिकों का जश्न
राजधानी भोपाल में भी माता मंदिर पर शिवसैनिक जुटे. इस दौरान शिवसैनिकों ने जश्न मनाया और पटाखे फोड़े और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया. शिवसैनिकों का कहना है कि महाराष्ट्र में शिवसेना की सरकार बनने जा रही है, ये सरकार सत्य की असत्य पर विजय है. बता दें कि कल उद्धव ठाकरे शिवाजी पार्क में शाम को 6 बजकर 40 मिनट पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.