मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में स्कूलों का टाइम बदला, नर्सरी से 5वीं तक के बच्चों की कक्षाएं सुबह 9 बजे के बाद

मौसम में हुए बदलाव व ठंड बढ़ने के कारण राजधानी भोपाल में बच्चों की सेहत की सुरक्षा के मद्देनजर स्कूलों का टाइम बदला गया है. नर्सरी से लेकर 5वीं कक्षा तक के बच्चों की क्लास अब 9 बजे से पहले नहीं लगेगी. इस बारे में भोपाल कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिया है. Bhopal School timings changed

bhopal School timings changed
र्सरी से 5वीं तक के बच्चों की कक्षाएं सुबह 9 बजे के बाद

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 28, 2023, 4:14 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव आ गया है. दो दिन से प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश हो रही है. कई स्थानों पर सूरज के दर्शन नहीं हो रहे हैं. राजधानी भोपाल में भी हल्की बारिश हुई. ऐसे में ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. इसी को देखते हुए भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने स्कूलों के लिए आदेश जारी किया है. इस आदेश के अनुसार नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों को सुबह 9 से पहले स्कूल नहीं बुलाया जा सकता. Bhopal School timings changed

सभी स्कूलों पर लागू होगा आदेश :बता दें कि मध्य प्रदेश में लगातार 2 दिन से बारिश हो रही है. ऐसे में तापमान में भी दिन और रात दोनों समय गिरावट दर्ज की जा रही है. खासकर शाम और सुबह के समय तेज ठंड का असर देखने को मिल रहा है. इसी मौसम को देखते हुए भोपाल जिला प्रशासन ने स्कूलों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं. कलेक्टर के आदेश के अनुसार भोपाल में शीतकालीन मौसम प्रारंभ होने तथा तापमान में गिरावट को दृष्टिगत रखते हुए विधार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टि से कक्षा नर्सरी से कक्षा 5 तक समस्त शैक्षणिक संस्थाएं प्रातः 9 बजे से पहले संचालित नहीं होंगी. Bhopal School timings changed

ALSO READ:

स्कूलों ने एक घंटा बढ़ाया था टाइम :राजधानी भोपाल में सोमवार को हुई बारिश के बाद तापमान में कमी देखी गई है. इसको देखते हुए भोपाल के कई स्कूलों ने अपने समय में परिवर्तन किया है. मौसम के मिजाज को देखते हुए अधिकांश स्कूलों ने प्रातः 7 बजे की जगह बच्चों को 1 घंटे देरी से 8 बजे से बुलाया था. अब जिला प्रशासन ने इसे एक घंटा और बढ़ाया है. गौरतलब है कि बच्चों को स्कूल पहुंचने के लिए घर से कम से कम एक घंटा पहले निकलना पड़ता है. क्योंकि स्कूल बस बच्चों को राउंड लगाकर लेकर आती हैं. Bhopal School timings changed

ABOUT THE AUTHOR

...view details