भोपाल।राजधानी भोपाल में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते बचा. दरअसल राजधानी के एक मिडिल स्कूल में जिस समय वहां क्लास चल रही थी, उसी समय क्लास की छत का कुछ हिस्से का प्लास्टर गिर गया. क्लास में ब्लैकबोर्ड वाली जगह पर वह हिस्सा गिरने से महिला टीचर को चोट आई हैं. बता दें कि क्लास में उस समय 20 से ज्यादा बच्चे भी मौजूद थे, घटना 5वीं क्लास के क्लासरूम की बताई जा रही है, जिसमे दो छात्र और टीचर को हल्की चोट लगी है. घटना से बच्चे काफी डरे हुए हैं.
बीच क्लास में गिरा प्लास्टर:भोपाल के पुराने शहर के शाहजहानाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली शासकीय माध्यमिक शाला जिसमें पहली से लेकर आठवीं तक की कक्षाए संचालित होती हैं, वहां जब स्कूल लगा हुआ था और 5वी क्लास में सहायक शिक्षक तजीन अल्वी बच्चों को पड़ा रही थी उसी समय शासकीय स्कूल की छत के कुछ हिस्से का प्लास्टर अचानक से उनके ऊपर गिर पड़ा. क्लास में उस समय 20 बच्चे बैठकर पढ़ाई कर रहे थे, अचानक प्लास्टर गिरने की वजह से टीचर और बच्चे दोनों ही घबरा गए. गनीमत रही कि प्लास्टर का हिस्सा किसी के भी सर पर सीधे नहीं गिरा, क्लास टीचर और पहली बेंच पर बैठे हुए एक छात्र और छात्रा को मामूली चोट आई हैं.