भोपाल। संस्कृति बचाओ मंच ने इस बार भी वैलेंटाइन डे के 24 घंटे पहले प्रेमियों को अल्टीमेटम दे दिया है. संगठन ने कहा कि अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी जिसके लिए संस्कृति बचाओ मंच ने 12 दस्ते तैयार किए हैं. हर दस्ते में दस कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की गई है. जो पूरे भोपाल में प्रेमियों पर नजर रखेगा. संगठन ने होटल मालिकों को भी चेतावनी दी है साथ पार्टियों में भी नजर रखने की बात कही है. इसके अलावा संगठन ने 14 फरवरी को पुलवामा के शहीदों श्रद्धांजलि देने की अपील की है.
12 दस्ते करेंगे प्रेमियों की निगरानी: वैलेंटाइन डे को मनाने की प्रेमियों की जितनी तैयारी है. संस्कृति बचाओ मंच ने भी उसी तरह से तैयारी की हुई है. संस्कृति बचाओ मंच ने भोपाल के अलग अलग हिस्सों में प्रेमियों की निगरानी की जाएगी. नजर इस पर होगी की प्रेम के नाम पर अश्लीलता या फूहड़ता ना फैलाई जाए. मंच ने 12 दस्ते गठित किए हैं. हर दस्ते में दस कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की गई है. चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि इस दिन युवा वैलेंटाइन डे का बहिष्कार करें. पाश्चात्य संस्कृति को रोकें और इस दिन का विरोध करें. तिवारी ने कहा कि संस्कृति बचाओ मंच शासन से ये मांग करता है कि कहीं भी किसी प्रकार की अश्लीलता और फूहड़ता ना हो इस बात का ध्यान रखा जाए.
Valentine Day: वैलेंटाइन डे पर शिवसेना की चेतावनी, घर पर ही रहें बाबू सोना, नहीं तो हो जाएगी पूजा