भोपाल। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव होंगे. सियासी पार्टियां अपने प्रत्याशियां की लिस्ट जारी कर रही हैं. इसी सिलसिले में समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी कर दी है. समाजवादी ने तीसरी सूची में दो प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इसमें सीधी की चुरहट से राजेंद्र प्रसाद पटेल को तो वहीं छतरपुर की चंदला सीट से पुष्पेंद्र कुमार अहिरवार को उम्मीदवार बनाया है. चंदला सीट आरक्षित सीट है. वहीं घोषित हुई तीन सीटों के नामों में बदलाव किया है. मुरैना की सुमावली सीट से पुरूषोत्तम शर्मा, मुरैना की दिमनी से महेश अग्रवाल और भोपाल हुजुर से शिशुपाल यादव को टिकट दिया है.
दूसरी सूची में 22 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान: सपा ने बुधवार को मध्य प्रदेश की 22 सीटों पर प्रत्याशियों का एलान किया था. इनमें दो सीट एसटी के लिए आरक्षित हैं, तो एक सीट एससी के लिए आरक्षित है. इसके अलावा 19 सीटों पर सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. पार्टी ने 22 में से 6 सीटों पर महिलाओं को मैदान में उतारा है. समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों की दूसरी सूची में भोपाल, रतलाम, सतना, मुरैना, निवाड़ी, रीवा, टीकमगढ़, कटनी, छिंदवाड़ा सहित अन्य जिलों में प्रत्याशियों की घोषणा की थी.