भोपाल। राजधानी में थाना कमला नगर थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि के 17 साल की किशोरी थाना क्षेत्र में रहती और वह आठवीं कक्षा तक पढ़ी है. फेसबुक पर उसकी दोस्ती सलमान सलमानी से हुई थी. सलमान नेहरू नगर में एक सैलून चलाता है. सलमान ने वर्ष 2017 में पहली बार इसी सैलून में उसके ज्यादती की. बाद में शादी का झांसा देकर अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर कई बार उसके साथ रेप किया.
Bhopal Crime News राजधानी में सैलून संचालक ने सैलून के अंदर नाबालिग से किया दुष्कर्म, FIR दर्ज - सैलून के अंदर नाबालिग से दुष्कर्म
भोपाल में सैलून के अंदर किशोरी से रेप का मामला सामने आया है. एक बार रेप करने के बाद युवक किशोरी से लगातार संबंध बनाता रहा. शादी का झांसा भी वह देता रहा. लेकिन शादी नहीं की. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी युवक की गिरफ्तारी अब तक नहीं की जा सकी है. पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार कार्रवाई कर रही है. Salon operator raped, Rape minor inside salon, Fir registered
राजधानी में सैलून संचालक ने सैलून के अंदर नाबालिग से किया दुष्कर्म
शादी के वादे से मुकरा :पुलिस में दी शिकायत में किशोरी ने बताया कि जब उस पर शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने स्वयं को दूसरे धर्म का बताकर साफ इनकार कर दिया. इसके बाद पीड़िता ने मामले की जानकारी परिजनों को दी. परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और रेप का केस दर्ज करा दिया. पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है.