भोपाल।राजधानी सहित मध्य प्रदेश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर पुलिस और प्रशासन काफी चिंताजनक नजर आ रहा है. प्रदेश में विशेष तौर पर दो पहिया वाहन में चलने वाले लोग सख्ती के बाद भी हेलमेट का उपयोग नहीं कर रहे हैं. दो पहिया वाहन पर पीछे बैठने वाले लोगों को भी हेलमेट लगाना है, इसके लिए उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी लोग आदेश का पालन न करते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसके चलते राजधानी भोपाल में रविवार से सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत की गई है. जिसमें पहले 7 दिन लोगों को इसके लिए जागरूक किया जाएगा, उसके बाद चालानी कार्रवाई की जाएगी.
7 दिन बाद सख्त कार्रवाई: राजधानी सहित पूरे मध्य प्रदेश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए भोपाल पुलिस अब वाहन चालकों के ऊपर सख्ती करने के मुड़ में आ गई है. भोपाल पुलिस कमिश्नर कार्यालय में हुई एक बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है कि भोपाल में पहले 7 दिनों तक लोगों को खासकर दो पहिया वाहन चालक जो की हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी हेलमेट नहीं लग रहे हैं और पीछे बैठने वाली सवारियां भी हेलमेट का प्रयोग नहीं कर रही हैं. इसको लेकर एक सप्ताह का सड़क सुरक्षा अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया जाए. यदि एक हफ्ते बाद भी लोग यातायात और हेलमेट के नियम का पालन नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए चालानी कार्रवाई की जाएगी.