मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhopal Run for Wildlife: वन्य प्राणी एवं वन संरक्षण के लिए दौड़ का आयोजन, विजेताओं को पुरस्कार वितरित करेंगे सीएम शिवराज - lake view bhopal

भोपाल में रन फॉर वाइल्ड लाइफ एंड फारेस्ट प्रोटेक्शन का आयोजन किया गया. (Bhopal run for wildlife and forest protection) वन विहार से शुरू हुई दौड़ में वन्य प्राणी एवं वन संरक्षण के प्रति जागरूकता के लिए सैकड़ों लोग शामिल हुए. सोमवार को सीएम शिवराज (cm shivraj distribute prizes) विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित करेंगे. (Bhopal van vihar).

bhopal run for wildlife and forest protection
भोपाल में वन्य प्राणी एवं वन संरक्षण के लिए दौड़ का आयोजन

By

Published : Nov 6, 2022, 6:29 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश स्थापना दिवस (Madhya Pradesh Foundation Day) के अवसर पर प्रदेश भर में सप्ताह भर तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. 1 सप्ताह तक चलने वाले इन कार्यक्रमों की श्रृंखला में भोपाल में वन्य एवं वन्य प्राणी संरक्षण के लिए दौड़ का आयोजन किया गया. भोपाल के वन विहार से शुरू हुई इस दौड़ में सैकड़ों की संख्या में बच्चों के साथ बड़े भी शामिल हुए. यह दौड़ वन विहार से होती हुई लेक व्यू , भारत भवन, पॉलिटेक्निक चौराहा होती हुई वापस वन विहार पहुंची. इस दौड़ में शामिल हर प्रतिभागी हरे कलर की टी-शर्ट पहना हुआ था और प्रकृति व वन्यजीव को बचाने का संदेश दे रहा था. (bhopal run for wildlife and forest protection)

भोपाल में वन्य प्राणी एवं वन संरक्षण के लिए दौड़ का आयोजन

छात्र हो रहे जागरूक:11वीं कक्षा की छात्रा कुहू ने बताया कि वह हर बार वन विहार घूमने आती हैं और हमेशा एक ही सवाल उनके मन में रहता है कि वन्य प्राणियों के संरक्षण और संवर्धन के लिए क्या-क्या काम किया जाना है. ऐसे में उनका मन हमेशा वन में रहने वाले प्राणियों के प्रति अग्रसर रहता है, कुहू कहती है कि कई जीव और जानवर तो ऐसे देखने को मिलते हैं जिनकी जातियां विलुप्त होती जा रही हैं. इसलिए इनके संरक्षण की आवश्यकता है. इस दौड़ के माध्यम से हमें यही संदेश मिलता है कि इनका संरक्षण करना जरूरी है.

Ujjain Kalidas Samaroh उज्जैन में अखिल भारतीय कालिदास समारोह का शुभारंभ, गवर्नर बोले- "युवा सिर्फ विराट कोहली को जानत हैं विद्वानों को नहीं"

सीएम वितरित करेंगे पुरस्कार: दौड़ में शामिल आरती शर्मा ने कहा कि वह एनसीसी से जुड़ी हुई हैं और बच्चों को भी नियम और देश, प्रकृति के संरक्षण का संदेश देती है. आरती कहती है कि अगर स्कूली बच्चे वन में रहने वाले जानवरों और जंगल का संरक्षण सीखेंगे तो निश्चित ही इनका संवर्धन भी हो पाएगा. इसलिए वे भी अपने एनसीसी कैडेट के साथ इस दौड़ में शामिल हुई थी. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस दौड़ में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिए जाएंगे. यह पुरस्कार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सोमवार को एक कार्यक्रम के माध्यम से दिए जाएंगे. इस दौड़ का उद्देश्य सभी में जंगल और जानवरों के प्रति संरक्षण का भाव पैदा करना था. (van vihar in bhopal) (cm shivraj distribute prizes) (bhopal bharat bhawan) (lake view bhopal)

ABOUT THE AUTHOR

...view details