भोपाल।मध्य प्रदेश स्थापना दिवस (Madhya Pradesh Foundation Day) के अवसर पर प्रदेश भर में सप्ताह भर तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. 1 सप्ताह तक चलने वाले इन कार्यक्रमों की श्रृंखला में भोपाल में वन्य एवं वन्य प्राणी संरक्षण के लिए दौड़ का आयोजन किया गया. भोपाल के वन विहार से शुरू हुई इस दौड़ में सैकड़ों की संख्या में बच्चों के साथ बड़े भी शामिल हुए. यह दौड़ वन विहार से होती हुई लेक व्यू , भारत भवन, पॉलिटेक्निक चौराहा होती हुई वापस वन विहार पहुंची. इस दौड़ में शामिल हर प्रतिभागी हरे कलर की टी-शर्ट पहना हुआ था और प्रकृति व वन्यजीव को बचाने का संदेश दे रहा था. (bhopal run for wildlife and forest protection)
छात्र हो रहे जागरूक:11वीं कक्षा की छात्रा कुहू ने बताया कि वह हर बार वन विहार घूमने आती हैं और हमेशा एक ही सवाल उनके मन में रहता है कि वन्य प्राणियों के संरक्षण और संवर्धन के लिए क्या-क्या काम किया जाना है. ऐसे में उनका मन हमेशा वन में रहने वाले प्राणियों के प्रति अग्रसर रहता है, कुहू कहती है कि कई जीव और जानवर तो ऐसे देखने को मिलते हैं जिनकी जातियां विलुप्त होती जा रही हैं. इसलिए इनके संरक्षण की आवश्यकता है. इस दौड़ के माध्यम से हमें यही संदेश मिलता है कि इनका संरक्षण करना जरूरी है.